रण में कूद पड़ी महाकाली भजन
रण में कूद पड़ी महाकाली भजन
हो रण में कूद पड़ी, महाँ काली,
काले अस्त्र, काले शास्त्र,
मुंड माल गल डाली,
रण में कूद पड़ी,
जय काली जय काली, महाँ काली माँ,
महिषासुर ने, क्रोध बढ़ाया
उठी देवता, सबको डराया
सेना ले कर, लड़ने आया
माँ ने दृष्टि डाली,
रण में कूद पड़ी,
योगनियों ने, शोर मचाया
भैरों ने, खप्पर भरवाया
तीन वाण, त्रिशूल गदा से
कोई बचा ना खाली,
रण में कूद पड़ी,
मदिरा पी के, माँ पे झपटा
पास सिंह के, आ के रपटा
पूँछ घुमा के, शेर ने पटका
बकने लगा वो, गाली
रण में कूद पड़ी,
नही रुकी, त्रिशूल की माया
क्रोध में काली, माँ ने गिराया
शरमा के फिर वो, उठ नही पाया
देव बजावे ताली,
रण में कूद पड़ी,
काले अस्त्र, काले शास्त्र,
मुंड माल गल डाली,
रण में कूद पड़ी,
जय काली जय काली, महाँ काली माँ,
महिषासुर ने, क्रोध बढ़ाया
उठी देवता, सबको डराया
सेना ले कर, लड़ने आया
माँ ने दृष्टि डाली,
रण में कूद पड़ी,
योगनियों ने, शोर मचाया
भैरों ने, खप्पर भरवाया
तीन वाण, त्रिशूल गदा से
कोई बचा ना खाली,
रण में कूद पड़ी,
मदिरा पी के, माँ पे झपटा
पास सिंह के, आ के रपटा
पूँछ घुमा के, शेर ने पटका
बकने लगा वो, गाली
रण में कूद पड़ी,
नही रुकी, त्रिशूल की माया
क्रोध में काली, माँ ने गिराया
शरमा के फिर वो, उठ नही पाया
देव बजावे ताली,
रण में कूद पड़ी,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
