रोती थी कभी अँखियाँ हमारी भजन लिरिक्स Roti Thi Kabhi Ankhiyan Hamari Bhajan Lyrics
रोती थी कभी अँखियाँ हमारी
श्याम ने दी हैं खुशियाँ सारी
रंग लिया है अपने रंग में,
महक रही है ये फुलवारी,
साथी है साथी कन्हैया है मेरी,
नैया का माँझी है, माँझी ये साथी,
जब से शरण में आये हैं हम,
तुमने मिटाये सारे भरम,
आई है बहारें आई हैं,
मस्ती के नज़ारे लायी हैं,
साथी है साथी कन्हैया है मेरी,
नैया का माँझी है, माँझी ये साथी,
क्या क्या बताऊँ क्या क्या किया,
औक़ात से भी ज़्यादा दिया,
चलता है यहाँ जब चलता है,
खोटा भी वो सिक्का चलता है,
नैया का माँझी है, माँझी ये साथी,
भाग्य हमारा इतना बड़ा,
ठाकुर से "मोहित" (लेखक ); रिश्ता जुड़ा,
कृपा है श्याम की कृपा है,
जीवन ये हमारा सुधरा है,
साथी है साथी कन्हैया है मेरी,
नैया का माँझी है, माँझी ये साथी,
श्याम ने दी हैं खुशियाँ सारी
रंग लिया है अपने रंग में,
महक रही है ये फुलवारी,
साथी है साथी कन्हैया है मेरी,
नैया का माँझी है, माँझी ये साथी,
जब से शरण में आये हैं हम,
तुमने मिटाये सारे भरम,
आई है बहारें आई हैं,
मस्ती के नज़ारे लायी हैं,
साथी है साथी कन्हैया है मेरी,
नैया का माँझी है, माँझी ये साथी,
क्या क्या बताऊँ क्या क्या किया,
औक़ात से भी ज़्यादा दिया,
चलता है यहाँ जब चलता है,
खोटा भी वो सिक्का चलता है,
नैया का माँझी है, माँझी ये साथी,
भाग्य हमारा इतना बड़ा,
ठाकुर से "मोहित" (लेखक ); रिश्ता जुड़ा,
कृपा है श्याम की कृपा है,
जीवन ये हमारा सुधरा है,
साथी है साथी कन्हैया है मेरी,
नैया का माँझी है, माँझी ये साथी,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- कृपा कर भानु दुलारी राधे बरसाने वारी भजन लिरिक्स Kripa Kar Bhanu Dulari Lyrics
- पग घुंघरू बाँध मीरा नाची रे भजन लिरिक्स Pag Ghunghru Bandh Meera Lyrics
- गोकुल गाँव में बजत बधाई भजन लिरिक्स Gokul Ganv Me Bajat Badhai Lyrics
- तेरी रहमतों में अपनी औकात को ना भूले लिरिक्स Teri Rahamaton Me Bhajan Lyrics
- तेरी अंखियां हैं जादू भरी बिहारी भजन लिरिक्स Teri Akhiya Hain Jadu Bhari Lyrics
- मेरे श्याम जहाँ होंगे शुभ काम वहां होंगे लिरिक्स Mere Shyam Jaha Honge Lyrics