कृपा कर भानु दुलारी राधे बरसाने वारी भजन

कृपा कर भानु दुलारी राधे बरसाने वारी भजन

मधुर रसीली महा सुख सागर,
बंइयां पकड़ मिलावे ठाकुर,
दीन मधुप की स्वामिनी राधे,
हरि हरषालु है श्री राधे।

मेरी करुणामयी सरकार,
मिला दो ठाकुर से एक बार,
कृपा कर भानु दुलारी,
राधे बरसाने वारी ।

गोलोक के ठाकुर प्यारे,
तेरे काज ब्रज धाम पधारे,
तेरे वश में नंदकुमार,  
मिला दो ठाकुर से एक बार,
कृपा कर भानु दुलारी,
राधे बरसाने वारी ।

तू ही मोहन तू ही राधा,
तुम बिन मोहन आधा-आधा,
नंद नन्दन प्राण आधार,
मिला दो ठाकुर से एक बार,
कृपा कर भानु दुलारी,
राधे बरसाने वारी ।

मेरा सोया भाग्य जगा दे,
हे श्यामा मोहे श्याम मिला दे,
यही दीन मधुप की पुकार,
मिला दो ठाकुर से एक बार,
कृपा कर भानु दुलारी,
राधे बरसाने वारी ।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)



इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Next Post Previous Post