चार दिनों की ज़िन्दगी में खुशियां Char Dinon Ki Jindagi Bhajan

चार दिनों की ज़िन्दगी में खुशियां सबको लुटाता जा भजन Char Dinon Ki Jindagi Bhajan

 
चार दिनों की ज़िन्दगी में खुशियां सबको लुटाता लिरिक्स Char Dinon Ki Jindagi Bhajan Lyrics

खुशियां सबको लुटाता जा,
घट घट में है साईं मोरा,
घट घट में है साईं मोरा,
सबको प्यार देता जा,
खुशियां सबको लुटाता जा,
खुशियां सबको लुटाता जा,
चार दिनों की ज़िन्दगी,

सुख दुःख में तू यूं बन जाना
साईं साईं रटते जाना |
सुख दुःख में तू यूं बन जाना
साईं साईं रटते जाना |
साईं बेडा पार करेंगे
साईं बेडा पार करेंगे
मन को धीर बंधाता जा |
खुशियां सबको लुटाता जा
खुशियां सबको लुटाता जा |
चार दिनों की ज़िन्दगी ||

ये दुनिया है रैन बसेरा
क्यों करता है मेरा – मेरा |
ये दुनिया है रैन बसेरा
क्यों करता है मेरा – मेरा |

यहां की दौलत यहीं रहेगी
यहां की दौलत यहीं रहेगी
दया धर्म से रहता जा |
खुशियां सबको लुटाता जा
खुशियां सबको लुटाता जा |
चार दिनों की ज़िन्दगी ||

ना बैर किसी से करना है
हम सब भाई भाई है |
ना बैर किसी से करना है
हम सब भाई भाई है |
साईं के सब रूप जानकर
साईं के सब रूप जानकर
श्रद्धा भक्ति बढ़ाता जा |
खुशियां सबको लुटाता जा
खुशियां सबको लुटाता जा |
चार दिनों की ज़िन्दगी में
खुशियाँ सबको लुटाता जा
खुशियाँ सबको लुटाता जा |
घट-घट में है साईं मोरा
घट-घट में है साईं मोरा

सबको प्यार देता जा
खुशियां सबको लुटाता जा
खुशियां सबको लुटाता जा |
चार दिनों की ज़िन्दगी ||


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

मेरे ब्लॉग में आपका स्वागत है, आप यहाँ पर पंजाबी भाषा के शब्द और उनके अर्थ के विषय में जान पायेंगे. इसके अतिरिक्त आप, पंजाबी डिक्शनरीपंजाबी फोक सोंग, पंजाबी शब्द वाणी, और पंजाबी भजन का अर्थ भी खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें