मेरे अंग संग रहना सदा ना जाना भजन

मेरे अंग संग रहना सदा ना जाना मुझे छोड़ भजन

 
मेरे अंग संग रहना सदा ना जाना मुझे छोड़ के Mere Ang Sang Rahna Sada Naa Jaana Lyrics

जब दिल घबराया मुश्किल दौर से,
चला आया साईं तेरी शिरडी में दौड़ के,
जाऊँ तो भी जाऊ मैं कहाँ,
तू ही मुझे समझा दे,
मेरे अंग संग रहना सदा,
ना जाना कभी मुझे छोड़ के,
कभी भूले से भी साईं जी मेरा,
ना जाना देखो दिल तोड़ के,
मेरे अंग संग रहना सदा,
ना जाना कभी मुझे छोड़ के,
ना जाना कभी मुझे छोड़ के,

बिना तेरे कटे नहीं जिन्दगी का कोई पल,
साईं मुश्किल बड़ा लगता है हर पल,
बिना तेरे कटे नहीं जिन्दगी का कोई पल,
साईं मुश्किल बड़ा लगता है हर पल,
दिल तुझसे ही लिया है लगा,
दिल तुझसे ही लिया है लगा,
मैंने तो सारा जग छोड़ के,
मेरे अंग संग रहना सदा,
ना जाना कभी मुझे छोड़ के,
ना जाना कभी मुझे छोड़ के,

तुम्हीं हमराज मेरा तू ही हम दम है,
अरमान दिल वाला तेरा दर्शन है,
तेरी देहलीज पर आ पड़ा,
तेरी देहलीज पर आ पड़ा,
मैं संसार सारा छोड़ के,
मेरे अंग संग रहना सदा,
ना जाना कभी मुझे छोड़ के,
ना जाना कभी मुझे छोड़ के,

साँसों में है बाबा तेरे नाम वाली खुशबू,
मिले इश्क तेरा यही आखिरी है आरज़ू,

साँसों में है बाबा तेरे नाम वाली खुशबू,
मिले इश्क तेरा यही आखिरी है आरज़ू,मेरी अर्जी पे गौर फरमा,
मेरी अर्जी पे गौर फरमा,
कहूँ मैं बाबा हाथ जोड़ के,
मेरे अंग संग रहना सदा,
ना जाना कभी मुझे छोड़ के,
ना जाना कभी मुझे छोड़ के,

नाम तेरे लिखी ये 'रणजीत' ने ये जिन्दगी,
तू ही मेरी पूजा साईं तू ही मेरी बंदगी,
नाम तेरे लिखी ये 'रणजीत' ने ये जिन्दगी,
तू ही मेरी पूजा साईं तू ही मेरी बंदगी,
मैं हूँ तेरा साईं और तू है मेरा,
मैं हूँ तेरा साईं और तू है मेरा,
मुझे क्या लेना किसी और से,
मेरे अंग संग रहना सदा,
ना जाना कभी मुझे छोड़ के,
ना जाना कभी मुझे छोड़ के,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post