सब मिलकर बोलो राम राम भजन लिरिक्स Sab Milkar Bolo Ram Ram Bhajan Lyrics

सब मिलकर बोलो राम राम भजन लिरिक्स Sab Milkar Bolo Ram Ram Bhajan Lyrics

 
सब मिलकर बोलो राम राम भजन लिरिक्स Sab Milkar Bolo Ram Ram Bhajan Lyrics

सब मिलकर बोलो राम राम,
सब मिलकर बोलो राम राम,
ये सालासर का द्वार द्वार, सब जोड़ लो दिल के तार तार,
ये ही जीवन का,
ये ही जीवन का सार सार, हनुमान करे तेरे काम काम,
सब मिलकर बोलो राम राम,
सब मिलकर बोलो राम राम,

राम भजन में हनुमान जी रहते, राम नाम भजो ये सबको कहते,
तुम मानो इनकी बात बात, और भजन करो दिन रात रात,
सदा सर पे,
सदा सर पे रहेगा हाथ हाथ, तुम  आठों याम याम,
सब मिलकर बोलो राम राम,
सब मिलकर बोलो राम राम,
साँस साँस में है राम समाया, नाम की माया कोई जान ना पाया,
फिर क्यों करता है देर देर, तू छोड़ दे सारे हेर फेर,
सदा राम की माला,
सदा राम की माला फेर फेर, कोई कौड़ी लगे ना दाम दाम,
सब मिलकर बोलो राम राम,
सब मिलकर बोलो राम राम,

हनुमान जी सुने अरज तुम्हारी, राम नाम की ऐसी चढ़ी ख़ुमारी,
भक्तों को रखते आस पास, "बलराम" (बलराम मटानिया जी -लेखक ) की है ये आस आस,
"नरसी" (गायक-नरेश नरसी जी) भी तेरा,
नरसी भी तेरा ख़ास ख़ास, दोनों को लो तुम थाम थाम,
सब मिलकर बोलो राम राम,
सब मिलकर बोलो राम राम,
ये सालासर का द्वार द्वार, सब जोड़ लो दिल के तार तार,
ये ही जीवन का,
ये ही जीवन का सार सार, हनुमान करे तेरे काम काम,
सब मिलकर बोलो राम राम,
सब मिलकर बोलो राम राम,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

1 टिप्पणी

  1. Bhajan bahut achchha hai. Baad ki kali mein Balram aur Narsi ke naamon ne taste bigad diya. Keep it up.