तेरे धाम आया हूँ मैं शंकर भजन लिरिक्स Tere Dham Aaya Hu Main Shankar
बड़ी आस लाया हूँ मैं, शंकर,
सारा जग बैरी, मेरा हो जाए,
मुझसे ये नाता तोड़ के जाए,
मिल जाए कृपा तेरी मुझे शंकर,
तेरे धाम आया हूँ मैं, शंकर,
बड़ी आस लाया हूँ मैं, शंकर,
भोले तेरी जय जय कार,
शंकर करदे बेड़ा पार,
शंकर स्वामी तू जग का, भोले तू कण कण में है,
तीनों लोक तेरे अधीन, शंकर तू पलछिन में है,
मेरे अंतर्मन में भोले भंडारी, तू ही सुमिरन में है,
सुमिरन में है,
भोले तेरी जय जय कार,
शंकर करदे बेड़ा पार,
मैं हूँ भक्त तू है भगवान, हे भोले,
तू ही है कृपा निधान, हे भोले,
तू ही करता है उद्धार,
होता धाम तेरे कल्याण,
जब जब दुःख के बादल छाए,
करता है भोले तू ही निदान,
तू ही निदान,
भोले तेरी जय जय कार,
शंकर करदे बेड़ा पार,
तीनों लोकों का दातार, हे भोले,
सब की बिगड़ी बनाता, हे भोले,
सारे जग का तू स्वामी,
सोये भाग्य जगाता,
ये भोले भंडारी सच है, इक तू ही भाग्य विधाता,
भोले तेरी जय जय कार,
शंकर करदे बेड़ा पार,
तेरे धाम आया हूँ मैं, शंकर, बड़ी आस लाया हूँ मैं, शंकर,
सारा जग बैरी, मेरा हो जाए,
मुझसे ये नाता तोड़ के जाए,
मिल जाए कृपा तेरी मुझे शंकर,
तेरे धाम आया हूँ मैं, शंकर, बड़ी आस लाया हूँ मैं, शंकर,
भोले तेरी जय जय कार,
शंकर करदे बेड़ा पार,
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
इस भजन में भगवान शंकर, जिन्हें भोलेनाथ के नाम से भी जाना जाता है, की महिमा और उनकी अनंत कृपा का सुंदर चित्रण किया गया है। शंकर, जो पूरे ब्रह्मांड के स्वामी और तीनों लोकों के अधीन हैं, अपने भक्तों के प्रति अत्यंत दयालु और दीननाथ हैं। उनका दिल अत्यंत सरल और भोला है, और वे अपने साधकों के कष्टों का निवारण करने के लिए सदैव तैयार रहते हैं। भजन में शंकर की शक्ति और उनके उद्धारक रूप का उल्लेख किया गया है, जो किसी भी कठिनाई में फंसे साधक की मदद करते हैं। जब भी जीवन में कठिनाइयाँ आती हैं, शंकर अपने भक्तों की शरण में आकर उनका मार्गदर्शन करते हैं और उन्हें संकटों से मुक्त करते हैं।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- तू राजा की छोरी मैं सूं डमरू वाळा र (सोलिड भोळा) Tu Raja Ki Chhori Me Su Damaru Vala Re (Solid Bhola)
- शंकर जी आये Shankar Ji Aaye
- मस्त बना देंगे भोळे नाचण ला देंगे भोळे Mast Bana Denge Bhole Nachan La Denge Bhole
- आरती शिव जी की Aarti Shiv Ji Ki
- ओ शिवा जय जय शंकरा O Shiva Jay Jay Shankara Bhajan
- हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ भजन Hey Shambhu Baba Mere Bhole Nath Bhajan
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |