साईं साईं कहते जाओ भजन

साईं साईं कहते जाओ भजन

 
साईं साईं कहते जाओ लिरिक्स Sai Sai Kahate Jao To Koi Baat Bane Lyrics

साईं साईं कहते जाओ, तो कोई बात बनें,
तो कोई बात बनें, तो कोई बात बनें,
साईं साईं कहते जाओ, तो कोई बात बनें,

उनकी रहमत का नज़ारा भी तुम्हे करना है,
उनकी रहमत का नज़ारा भी तुम्हे करना है,
सुरमा वफ़ा का लगाओ, आँखों में अपनी,
सुरमा वफ़ा का लगाओ,तो कोई बात बने,
साईं साईं कहते जाओ, तो कोई बात बनें,
साईं साईं कहते जाओ, तो कोई बात बनें,

हमनें साईं को बसा रखा है, अपने दिल में,
हमनें साईं को बसा रखा है, अपने दिल में,
उन्हें धड़कन में बसाओ, तो कोई बात बनें,
साईं साईं कहते जाओ, तो कोई बात बनें,
साईं साईं कहते जाओ, तो कोई बात बनें,
आप के इश्क़ ने दीवाना बना रखा है,
आप के इश्क़ ने दीवाना बना रखा है,
मुझको भी जलवा दिखाओं,तो कोई बात बने,
साईं साईं कहते जाओ, तो कोई बात बनें,
साईं साईं कहते जाओ, तो कोई बात बनें,
 


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे


Next Post Previous Post