कमी आपकी श्याम आ जाईये

कमी आपकी श्याम आ जाईये

जय श्री श्याम, जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम, जय श्री श्याम,
श्याम.......
भक्तों ने हिल मिलकर, उत्सव मनाया है,
भक्तों ने मिल जुलकर, कीर्तन कराया है,
कमी आपकी, श्याम आ जाइये,
बस कमी आपकी, श्याम आ जाइये।

लटकेे फूलों की लड़ियां दरबार में,
महके अंतर की ख़ुशबू दरबार में,
जगमग जगमग ज्योत जली,
लगती कितनी भली भली,
कमी आपकी, श्याम आ जाइये,
बस कमी आपकी, श्याम आ जाइये।

पलकें सब की बिछी है, तेरी राह में,
तरसे प्रेमी तुम्हारे, तेरी राह में,
धिनक धिनक ढोलक बोले,
अमृत रस मुरली बोले,
कमी आपकी, श्याम आ जाइये,
बस कमी आपकी, श्याम आ जाइये।

कोई मेवा मिश्री लाया है,
कोई कंदूल भेंट में लाया है,
अपनी अपनी श्रद्धा से,
आये सब तुमसे मिलने,
कमी आपकी, श्याम आ जाइये,
बस कमी आपकी, श्याम आ जाइये।

रंग भाव भजन का निखरा यहाँ,
अटके श्याम बिहारी ढूंढे कहाँ,
वादा याद दिलाते हैं, नंदू क्यों तरसाते हैं,
कमी आपकी, श्याम आ जाइये,
बस कमी आपकी, श्याम आ जाइये।

भक्तों ने हिल मिलकर, उत्सव मनाया है,
भक्तों ने मिल जुलकर, कीर्तन कराया है,
कमी आपकी, श्याम आ जाइये,
बस कमी आपकी, श्याम आ जाइये।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


श्याम आ जाईये - Shyam Aa Jaaiye - Kanhiya Mittal - Khatu Shyam Bhajan @Saawariya

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Next Post Previous Post