कमी आपकी श्याम आ जाईये
कमी आपकी श्याम आ जाईये
जय श्री श्याम, जय श्री श्याम,जय श्री श्याम, जय श्री श्याम,
श्याम.......
भक्तों ने हिल मिलकर, उत्सव मनाया है,
भक्तों ने मिल जुलकर, कीर्तन कराया है,
कमी आपकी, श्याम आ जाइये,
बस कमी आपकी, श्याम आ जाइये।
लटकेे फूलों की लड़ियां दरबार में,
महके अंतर की ख़ुशबू दरबार में,
जगमग जगमग ज्योत जली,
लगती कितनी भली भली,
कमी आपकी, श्याम आ जाइये,
बस कमी आपकी, श्याम आ जाइये।
पलकें सब की बिछी है, तेरी राह में,
तरसे प्रेमी तुम्हारे, तेरी राह में,
धिनक धिनक ढोलक बोले,
अमृत रस मुरली बोले,
कमी आपकी, श्याम आ जाइये,
बस कमी आपकी, श्याम आ जाइये।
कोई मेवा मिश्री लाया है,
कोई कंदूल भेंट में लाया है,
अपनी अपनी श्रद्धा से,
आये सब तुमसे मिलने,
कमी आपकी, श्याम आ जाइये,
बस कमी आपकी, श्याम आ जाइये।
रंग भाव भजन का निखरा यहाँ,
अटके श्याम बिहारी ढूंढे कहाँ,
वादा याद दिलाते हैं, नंदू क्यों तरसाते हैं,
कमी आपकी, श्याम आ जाइये,
बस कमी आपकी, श्याम आ जाइये।
भक्तों ने हिल मिलकर, उत्सव मनाया है,
भक्तों ने मिल जुलकर, कीर्तन कराया है,
कमी आपकी, श्याम आ जाइये,
बस कमी आपकी, श्याम आ जाइये।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)
श्याम आ जाईये - Shyam Aa Jaaiye - Kanhiya Mittal - Khatu Shyam Bhajan @Saawariya
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.