श्याम जिवावे जाटणी घूँघट की ओट मैं भजन
नरम नरम ल्याई घाल गरम,
ओ बाबा, माखण रोट में,
श्याम जिवावे जाटणी,
घूँघट की ओट मैं,
हे री, नरम नरम ल्याई घाल गरम,
हे री, नरम नरम ल्याई घाल गरम,
तन्ने माखण रोट में,
श्याम जिवावे जाटणी,
साँवरियाँ करूँ ओट,
तन मन तेरा जादू चढ़ ज्या स,
घणा करूँ दीदार तेरा,
पागलपण सा चढ़ ज्या स,
दिल हो ज्या स घायल मेरा,
नैना की चोट स,
श्याम जिवावे जाटणी,
घूँघट की ओट मैं,
कर्मा जैसे साँवरे कदे मीरा ना हो ज्याउं मैं,
भूल चौधरी टाबरां ने तेरे मैं खो जाऊँ मैं,
कर्मा जैसे साँवरे कदे मीरा ना हो ज्याउं मैं,
भूल चौधरी टाबरां ने तेरे मैं खो जाऊँ मैं, सोहणी सोहणी सूरत तेरी,
सोहणी सोहणी सूरत तेरी,
ल्या दे गोट मैं,
श्याम जिवावे जाटणी,
घूँघट की ओट मैं,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं