तेरे चरणों में मेरे चारो धाम हैं भजन लिरिक्स Tere Charano Me Mere Charo Dham Hai Bhajan Lyrics
श्री सालासर बालाजी भजन लिरिक्स
मेरे बजरंग बाला, फेरूँ नित तेरी माला,
मेरे लब पे सदा तुम्हारा सदा है,
तेरे चरणों में, मेरे चारो धाम हैं,
माँ अंजनी की अँखियों के तारे,
हम तो जग में हैं, तेरे सहारे,
दूर हम से ना जाना, प्रीत हम से निभाना,
तेरी भक्ति में खोये सुबह शाम है,
तेरे चरणों में मेरे चारो धाम है,
सालासर में बिराजे हो नाथ तुम,
थाम लेते हो दुखियोँ का हाथ तुम,
हम पे करुणा लुटा दो, आके दुखड़े मिटा दो,
तेरी भक्ति में सुख आराम है,
तेरे चरणों में मेरे चारो धाम है,
जब से थाँमा है, दामन तुम्हारा,
सारी दुनिया को, हमने बिसारा,
दूर हम से ना जाना, प्यार हम पे लुटाना,
केवल चरणों में तेरे प्रणाम है,
तेरे चरणों में मेरे चारो धाम है,
तेरे चरणों में मेरे चारो धाम है,
मेरे बजरंग बाला, फेरूँ नित तेरी माला,
मेरे लब पे सदा तुम्हारा सदा है,
तेरे चरणों में, मेरे चारो धाम हैं,
मेरे बजरंग बाला, फेरूँ नित तेरी माला,
मेरे लब पे सदा तुम्हारा सदा है,
तेरे चरणों में, मेरे चारो धाम हैं,
माँ अंजनी की अँखियों के तारे,
हम तो जग में हैं, तेरे सहारे,
दूर हम से ना जाना, प्रीत हम से निभाना,
तेरी भक्ति में खोये सुबह शाम है,
तेरे चरणों में मेरे चारो धाम है,
सालासर में बिराजे हो नाथ तुम,
थाम लेते हो दुखियोँ का हाथ तुम,
हम पे करुणा लुटा दो, आके दुखड़े मिटा दो,
तेरी भक्ति में सुख आराम है,
तेरे चरणों में मेरे चारो धाम है,
जब से थाँमा है, दामन तुम्हारा,
सारी दुनिया को, हमने बिसारा,
दूर हम से ना जाना, प्यार हम पे लुटाना,
केवल चरणों में तेरे प्रणाम है,
तेरे चरणों में मेरे चारो धाम है,
तेरे चरणों में मेरे चारो धाम है,
मेरे बजरंग बाला, फेरूँ नित तेरी माला,
मेरे लब पे सदा तुम्हारा सदा है,
तेरे चरणों में, मेरे चारो धाम हैं,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- जल्दी जईयों पवनसुत वीर बूटी ले अइयो Jaldi Jaiyo Pawansut
- आरती कीजै हनुमान लला की पीडीऍफ़ Aarti Kije Hanuman Lala Ki PDF
- दुनिया में देव हज़ारों हैं बजरंग बली का क्या कहना Duniya Me Dev Hajaro Hain
- बालाजी थे तो पर्वत जाई ज्यो सा Balaji The To Parvat Jaijyo Sa
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |