तेरे चरणों में मेरे चारो धाम हैं भजन लिरिक्स

तेरे चरणों में मेरे चारो धाम हैं भजन लिरिक्स Tere Charano Me Mere Charo Dham Hai Bhajan Lyrics

 
तेरे चरणों में मेरे चारो धाम हैं भजन लिरिक्स Tere Charano Me Mere Charo Dham Hai Bhajan Lyrics

श्री सालासर बालाजी भजन लिरिक्स
मेरे बजरंग बाला, फेरूँ नित तेरी माला,
मेरे लब पे सदा तुम्हारा सदा है,
तेरे चरणों में, मेरे चारो धाम हैं,

माँ अंजनी की अँखियों के तारे,
हम तो जग में हैं, तेरे सहारे,
दूर हम से ना जाना, प्रीत हम से निभाना,
तेरी भक्ति में खोये सुबह शाम है,
तेरे चरणों में मेरे चारो धाम है,

सालासर में बिराजे हो नाथ तुम,
थाम लेते हो दुखियोँ का हाथ तुम,
हम पे करुणा लुटा दो, आके दुखड़े मिटा दो,
तेरी भक्ति में सुख आराम है,
तेरे चरणों में मेरे चारो धाम है,

जब से थाँमा है, दामन तुम्हारा,
सारी दुनिया को, हमने बिसारा,
दूर हम से ना जाना, प्यार हम पे लुटाना,
केवल चरणों में तेरे प्रणाम है,
तेरे चरणों में मेरे चारो धाम है,
तेरे चरणों में मेरे चारो धाम है,
मेरे बजरंग बाला, फेरूँ नित तेरी माला,
मेरे लब पे सदा तुम्हारा सदा है,
तेरे चरणों में, मेरे चारो धाम हैं, 


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें