तेरे चरणों में ही रहने की कसम खाई है लिरिक्स

तेरे चरणों में ही रहने की कसम खाई है भजन Tere Charnon Me Hi Rahne Ki Kasam Khai Hai Bhajan

 
तेरे चरणों में ही रहने की कसम खाई है लिरिक्स Tere Charnon Me Hi Rahne Ki Kasam Lyrics

तेरे दीदार का मुझपे हुआ ये असर है,
कौन हूँ मैं, कहाँ हूँ, ना मुझको खबर है,
कहने की बात नहीं, कहने की बात नहीं,
कहने की बात नहीं,  फ़िर भी जबान पे आई है,
तेरे चरणों में ही रहने की कसम खाई है,
तेरे चरणों में ही रहने की कसम खाई है,

तेरी रहमत का, मेरे दाता, कोई पार नहीं,
हाँ, कोई पार नहीं,
मैं गुनाही हूँ, इस बात से इंकार नहीं,
मुझे इंकार नहीं, कोई इंकार नहीं,
तुझसे फ़रियाद करूँ, तुझको ही याद करूँ,
बिगड़ी बना दे, किस्मत जगा दे,
बिगड़ी बना दे, किस्मत जगा दे,तुझसे लगन लगाईं है,
तेरे चरणों में ही रहने की कसम खाई है,
तेरे चरणों में ही रहने की कसम खाई है,

तेरे चरणों के सिवा, और कहाँ जाऊँ मैं,
हाँ, कहाँ जाऊँ मैं, हाँ, कहाँ जाऊँ मैं,
दे दो निर्बल को सहारा, ना डूब जाऊँ मैं,
मेरा साहिल है तू ही, मेरी मंजिल है तू ही,
मेरा साहिल है तू ही, मेरी मंजिल है तू ही,
दिल में बसा के, सर को झुका के,
दिल में बसा के, सर को झुका के,ज्योति तेरी जलाई है,
तेरे चरणों में ही रहने की कसम खाई है,
तेरे चरणों में ही रहने की कसम खाई है,

तेरे चरणों से कन्हैया, लगन मेरी लागी,
लगन मेरी लागी, लगन मेरी लागी,
जन्म जन्मों की सोइ किस्मत, अब मेरी जागी,
सोई किस्मत जागी, सोइ किस्मत जागी,
दिल में रहने वाले, मेरे मुरली वाले,
दिल में रहने वाले, मेरे मुरली वाले,
दर पे बुला के, अपना बना के,
दर पे बुला के, अपना बना के,किस्मत मेरी जगाई है,
तेरे चरणों में ही रहने की कसम खाई है,
तेरे चरणों में ही रहने की कसम खाई है,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें