ये तो प्रेम के आँसूं हैं मोहन भजन

ये तो प्रेम के आँसूं हैं मोहन हर जगह पर ये गिरते नहीं है भजन

 
ये तो प्रेम के आँसूं हैं मोहन भजन लिरिक्स Ye To Prem Ki Aanshu Hai Mohan Bhajan Lyrics

ये तो प्रेम के आँसूं हैं मोहन,
हर जगह पर ये गिरते नहीं है,
देख नज़रों के आगे तुझे ये,
फिर आँखों में रुकते नहीं है,
ये तो प्रेम के आँसूं हैं मोहन,

प्रेम होता नहीं हर किसी से,
प्रेम होता है दिल की ख़ुशी से,
प्रेमी मिलते ही दिल मिल जाता,
पता चलता है प्यार इसी से,
हाल ए दिल की कहें क्या कन्हैया,
नैन जल ही बयाँ करते है,
ये तो प्रेम के आँसूं हैं मोहन,

इन अँखियों में कान्हा की मूरत,
नहीं भाती किसी की भी सूरत,
क्यों चेहरे से हो प्यार करते,
श्याम कृपा ये दोनों नैना,
प्यारी नैनो में श्याम रहते हैं,
ये तो प्रेम के आँसूं हैं मोहन,

मेरी आँखों ने जब जब निहारा,
पाया जीवन में एक उजियारा,
तेरे नज़रों की जब हो इनायत,
तेरे गौतम का चमका सितारा,
अब गोपाल हमें दो इजाज़त,
बंद आँखों से बात करते हैं,
ये तो प्रेम के आँसूं हैं मोहन,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post