खाटूवाले शीश के दानी विनती मेरी सुन लेना, जिसकी गोद हो सूनी बाबा उसकी जल्दी भर देना।
ना मांगू में गाड़ी घोड़ा ना कोई दरकार मुझे, दीन दुखियों पर दया करेगा इतना है विश्वास मुझे,
मेरी बस यही विनती बाबा इनकी नाव तैरा देना, जिसकी गोद हो सूनी बाबा उसकी जल्दी भर देना।
दुनियाभर से तेरे प्रेमी बड़े विश्वास से आते हैं, खाटू को अपना घर समझे बेटे का फर्ज निभाते हैं, इस दर पर अब जो भी आये दुखड़े उसके हर लेना, जिसकी गोद हो सूनी बाबा उसकी जल्दी भर देना।
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
तू कहलाता लखदातारी इस दुनिया ने माना है, दर पर तेरे आकर बाबा मैंने भी ये जाना है, युधिष्ठिर के जीवन को बाबा तू ही पार लगा देना, जिसकी गोद हो सूनी बाबा उसकी जल्दी भर देना।
बाबा खाटू श्याम सबकी विनती सुनते हैं और हम पर कृपा बरसाते हैं। सच्चे मन से प्रार्थना करने से झोली खुशियों से भर जाती है। हमें बाबा श्याम से भौतिक सुख संपत्ति की जगह दीन दुखियों की भलाई की कामना करनी चाहिए। हमारी बाबा से विनती है कि जिनके घर में संतान नहीं है, उनकी गोद भर जाए और वे खुशहाल जीवन व्यतीत करें। श्याम बाबा सभी के दुःख हरते हैं और नैया पार लगाते हैं। जय श्री श्याम।
विनती (खाटू वाले शीश के दानी विनती मेरी सुन लेना)@Yudhishthiryadavofficial
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।