तुम्हीं हो माता पिता तुम्ही हो भजन
तुम्हीं हो माता, पिता तुम्ही हो,
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो,
तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो,
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो,
तुम ही हो साथी, तुम ही सहारे,
कोई ना अपना सिवा तुम्हारे,
तुम ही हो साथी, तुम ही सहारे,
कोई ना अपना सिवा तुम्हारे,
तुम ही हो नईया, तुम ही खिवैयाँ,
तुम ही हो बंधू, सखा तुम ही हो,
तुम ही हो माता, पिता तुम्ही हो,
तुम ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो,
जो खिल सके ना वो फूल हम हैं,
तुम्हारे चरणों की धूल हम हैं,
जो खिल सके ना वो फूल हम हैं
तुम्हारे चरणों की धूल हम हैं,
दया की दृष्टि, सदा ही रखना,
तुम ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो,
तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो,
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो,
तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो,
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो,
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|