तुम्हीं हो माता पिता तुम्ही हो भजन Tumhi Ho Mata Pita Tumhi Ho Bhajan
तुम्हीं हो माता, पिता तुम्ही हो,
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो,
तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो,
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो,
तुम ही हो साथी, तुम ही सहारे,
कोई ना अपना सिवा तुम्हारे,
तुम ही हो साथी, तुम ही सहारे,
कोई ना अपना सिवा तुम्हारे,
तुम ही हो नईया, तुम ही खिवैयाँ,
तुम ही हो बंधू, सखा तुम ही हो,
तुम ही हो माता, पिता तुम्ही हो,
तुम ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो,
जो खिल सके ना वो फूल हम हैं,
तुम्हारे चरणों की धूल हम हैं,
जो खिल सके ना वो फूल हम हैं
तुम्हारे चरणों की धूल हम हैं,
दया की दृष्टि, सदा ही रखना,
तुम ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो,
तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो,
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो,
तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो,
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो,
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो,
तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो,
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो,
तुम ही हो साथी, तुम ही सहारे,
कोई ना अपना सिवा तुम्हारे,
तुम ही हो साथी, तुम ही सहारे,
कोई ना अपना सिवा तुम्हारे,
तुम ही हो नईया, तुम ही खिवैयाँ,
तुम ही हो बंधू, सखा तुम ही हो,
तुम ही हो माता, पिता तुम्ही हो,
तुम ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो,
जो खिल सके ना वो फूल हम हैं,
तुम्हारे चरणों की धूल हम हैं,
जो खिल सके ना वो फूल हम हैं
तुम्हारे चरणों की धूल हम हैं,
दया की दृष्टि, सदा ही रखना,
तुम ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो,
तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो,
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो,
तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो,
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- करे मंगलवार का व्रत हम स्वीकार करो ना Kare Mangalwar Ka Vrat
- जय जय पितर जी महाराज Jay Jay Pitar Ji Maharaj Pitar Aarti
- सानू दुनिया ने दिता ठुकरा Sanu Duniyan Ne Dita Thukra
- गुरुजी मेरा अवगुण भरा शरीर बतादो कैसे तारोगे Guruji Mera Avgun Bhara Sharir
- थारी निसदिन ज्योत जगावा Thari Nisdin Jot Jagava
- दर पे है आये दाता झोली पसारी है Dar Pe Aaye Daata
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |