मेरी चिंता करने वाला खाटू में बैठा भजन

मेरी चिंता करने वाला खाटू में बैठा भजन

 
मेरी चिंता करने वाला खाटू में बैठा है Meri Chinta Karane Wala Khatu Me Baitha Hai Khatu Shyam Ji Bhajan Raju Ji Mehara Ji

मेरी चिंता करने वाला,
खाटू में बैठा है,
मेरा संकट हरने वाला,
खाटू में बैठा है।

दीन दयाला मुरली वाला,
मेरा साथी खाटु वाला,
आँच भी मुझ पर कैसे आएं,
श्याम जो मेरा है रख वाला,
मेरी रक्षा करने वाला,
खाटू में बैठा है,
मेरी चिंता करने वाला,
खाटू में बैठा है,

मेरा संकट हरने वाला,
खाटू में बैठा है।

विपदा आए मन घबराएं,
सांवरा मुझको राह दिखाएं,
याद करुं मैं नाम लूँ उसका,
लीले चढ़ कर वो आ जाए,
मेरी लाज बचाने वाला,
खाटू में बैठा है,
मेरी चिंता करने वाला,
खाटू में बैठा है,
मेरा संकट हरने वाला,
खाटू में बैठा है।

श्याम धणी की मोरछड़ी की,
छाया में परिवार है मेरा,
मुझको कमी क्या शीश का दानी,
सोनू पालनहार है मेरा,
मेरी बिगड़ी बनाने वाला,
खाटू में बैठा है,
मेरी चिंता करने वाला,
खाटू में बैठा है,
मेरा संकट हरने वाला,
खाटू में बैठा है।

मेरी चिंता करने वाला,
खाटू में बैठा है,
मेरा संकट हरने वाला,
खाटू में बैठा है।


मेरी चिंता करने वाला खाटू में बैठा है | Meri Chinta Karne Wala Khatu Mein Baitha Hai | Raju Mehra
 
Meri Chinta Karane Vaala,
Khaatu Mein Baitha Hai,
Mera Sankat Harane Vaala,
Khaatu Mein Baitha Hai.
यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post