यही हसरतें तलब हैं ये ही आरजू है भजन
यही हसरतें तलब हैं, ये ही आरजू है दिल में,
न हटें मेरी निगाहें, तेरे रुख से जिंदगी भर,
तेरी बंदगी की लज्ज़त, कोई मेरे दिल से पूछे,
तुझे याद कर के रोना, ये ही मेरी ज़िन्दगी है
यही हसरतें तलब हैं, ये ही आरजू है दिल में,
न हटें मेरी निगाहें, तेरे रुख से जिंदगी भर,
फूलों की ताज़गी में, तारों की रौशनी में,
जो बात देखी तुममे, देखी नहीं किसी में,
यही हसरतें तलब हैं, ये ही आरजू है दिल में,
न हटें मेरी निगाहें, तेरे रुख से जिंदगी भर,
तुम सामने खड़े हो, मैं सजदा कर रहा हूँ,
मैं सजदा कर रहा हूँ, मैं सजदा कर रहा हूँ,
बड़ा लुफ्त आ रहा है, बन्दे को बंदगी में,
यही हसरतें तलब हैं, ये ही आरजू है दिल में,
न हटें मेरी निगाहें, तेरे रुख से जिंदगी भर,
मेरी आखिरी तमन्ना तू कबूल काश कर ले,
तू कबूल काश कर ले, तू कबूल काश कर ले,
में जियु तेरी गली में, मैं मरुँ तेरी गली मैं,
यही हसरतें तलब हैं, ये ही आरजू है दिल में,
न हटें मेरी निगाहें, तेरे रुख से जिंदगी भर,
फूलों की ताज़गी में, तारों की रौशनी में,
जो बात देखी तुममे, देखी नहीं किसी में,
यही हसरतें तलब हैं, ये ही आरजू है दिल में,
न हटें मेरी निगाहें, तेरे रुख से जिंदगी भर,
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं