ये मेरी अर्जी है मैं वैसा बन जाऊँ भजन लिरिक्स

ये मेरी अर्जी है मैं वैसा बन जाऊँ भजन लिरिक्स

 
ये मेरी अर्जी है मैं वैसा बन जाऊँ भजन लिरिक्स Ye Meri Araji Hai Main Vo Ho Jau Bhajan Lyrics

ये मेरी अर्जी है, मैं वैसा बन जाऊँ, जो तेरी मर्जी है,
ये मेरी अर्जी है, मैं वैसा बन जाऊँ जो तेरी मर्जी है,

वो इतना प्यारा है, वो इतना प्यारा है,
ये चाँद कहे उस से, तू चाँद हमारा है,
ये चाँद कहे उस से, तू चाँद हमारा है,

है इश्क़ की बाजी है, है इश्क़ की बाजी है,
कोई माने ना माने, मेरा श्याम तो राजी है,
कोई माने ना माने, मेरा श्याम तो राजी है,

जग रोक ना पायेगा, जग रोक ना पायेगा,
जब मीरा नाचेगी और श्याम नचायेगा,
जब मीरा नाचेगी और श्याम नचायेगा,


ये मेरी अर्जी है, मैं वैसा बन जाऊँ, जो तेरी मर्जी है,
ये मेरी अर्जी है, मैं वैसा बन जाऊँ जो तेरी मर्जी है,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post