है वीर तुम्हारी क्या मैं तारीफ कर सकता

है वीर तुम्हारी क्या मैं तारीफ कर सकता हूं

 है वीर, तुम्हारी क्या मैं तारीफ कर सकता हूं,
तुममें वो शक्ति है, जो तूफान खड़ा कर सकते।।

है वीर, तुम्हारी क्या मैं तारीफ कर सकता हूं।।

तुमने ही भारत को हर मोड़ पे बचाया,
फांसी की सूली पे चढ़ गए, फिर भी गम न आया।।
अब न पीछे हटना तू, तू तूफान खड़ा कर सकते,
है वीर, तुम्हारी क्या मैं तारीफ कर सकता हूं।।

तुमने ही तो शांति का संदेश बताया,
आपस में न लड़ने की तू बात बताया।।
शांति से दुश्मन न माने, तलवार उठा सकते,
है वीर, तुम्हारी क्या मैं तारीफ कर सकता हूं।।



नागरिकता बिल पास होने पर पूरे देश के लिए एक शानदार गीत "Mein Rahu Ya Na Rahu Bharat Rehna Chahiye
Next Post Previous Post