आपदामपहर्तारं दातारां सर्वसम्पदाम्
यह श्री राम का ऐसा शक्ति शाली मन्त्र है जो आपके जीवन से सभी कष्ट विकार दूर कर देता है। इस मन्त्र का शाब्दिक अर्थ है की श्री राम जो साधक के समस्त दुःख दर्द दूर करने की शक्ति रखते हैं मैं उनके चरणों में बार बार नमन करता हूँ। हे श्री राम आप मुझे भी आपकी शक्ति से हील (दुःख दर्द दूर करना ) कीजिये और मेरे जीवन से संकटों को हटाइये। जय श्री राम।
आपदामपहर्तारं दातारां सर्वसम्पदाम्,
लोकाभिरामं श्रीरामं भूयो भूयो नामाम्यहम्,
रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय मानसे,
रघुनाथाय नाथाय सीतायाः पतये नमः,
नीलाम्बुजश्यामलकोमलाङ्गं सीतासमारोपितवामभागम,
पाणौ महासायकचारूचापं नमामि रामं रघुवंशनाथम,
आपदामपहर्तारं दातारां सर्वसम्पदाम्,
लोकाभिरामं श्रीरामं भूयो भूयो नामाम्यहम्,
रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय मानसे,
रघुनाथाय नाथाय सीतायाः पतये नमः,
नीलाम्बुजश्यामलकोमलाङ्गं सीतासमारोपितवामभागम,
पाणौ महासायकचारूचापं नमामि रामं रघुवंशनाथम,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं