आज बिरज में होरी रे रसिया भजन

आज बिरज में होरी रे रसिया भजन

 
आज बिरज में होरी रे रसिया भजन Aaj Biraj Me Hori Re Rasiya Lyrics

आज बिरज में होरी रे रसिया,
आज बिरज में होरी रे रसिया,
होरी रे होरी रे बरजोरी रे रसिया,
अपने अपने घर से निकसी,
कोई श्यामल कोई गोरी रे रसिया,
कौन गावं के कुंवर कन्हिया,
कौन गावं राधा गोरी रे रसिया,
नन्द गावं के कुंवर कन्हिया,
बरसाने की राधा गोरी रे रसिया,
कौन वरण के कुंवर कन्हिया,
कौन वरण राधा गोरी रे रसिया।
श्याम वरण के कुंवर कन्हिया प्यारे,
गौर वरण राधा गोरी रे रसिया।
इत ते आए कुंवर कन्हिया,
उत ते राधा गोरी रे रसिया।
कौन के हाथ कनक पिचकारी,
कौन के हाथ कमोरी रे रसिया।
कृष्ण के हाथ कनक पिचकारी,
राधा के हाथ कमोरी रे रसिया।
उडत गुलाल लाल भए बादल,
मारत भर भर झोरी रे रसिया।
अबीर गुलाल के बादल छाए,
धूम मचाई रे सब मिल सखिया।
चन्द्र सखी भज बाल कृष्ण छवि,
चिर जीवो यह जोड़ी रे रसिया।
आज बिरज में होरी रे रसिया।
होरी रे होरी रे बरजोरी रे रसिया॥



ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post