ओ सालासर के राजा मैं दर तेरे भजन

ओ सालासर के राजा मैं दर तेरे आवां जावांगा भजन

 
ओ सालासर के राजा मैं दर तेरे आवां जावांगा लिरिक्स O Salasar Ke Raja Main Dar Tere Lyrics

ओ सालासर के राजा,
ओ सालासर के राजा, मैं दर तेरे आवां जावांगा,
मैं दर तेरे आवां जावांगा, कर किरपा,
ओ मेहंदीपुर के राजा, मैं दर तेरे आवां जावांगा,
मैं दर तेरे आवां जावांगा, कर किरपा,

सिन्दूर म्हेँ लेके आावाँ, सिन्दूर म्हेँ लेके आवाँ,
मैं हत्था नाळ आप लावाँगा,
मैं हत्था नाळ आप लावाँगा, कर किरपा,
मेरी तो तू ही एक आस बालाजी, मेरा है तू ही विश्वास

प्रसाद मैं लेके आवां, प्रसाद मैं लेके आवां,
प्रसाद मैं लेके आवां, मैं भोग बाबा तेन्नु लावाँगा,
मैं भोग बाबा तेन्नु लावाँगा, कर किरपा,
कीर्तन मैं इक करवावाँ, कीर्तन मैं इक करवावाँ,
कीर्तन मैं इक करवावाँ, मैं सारी रात नाँचा गावाँगा,
मैं सारी रात नाँचा गावाँगा, कर किरपा,
मेरी तो तू ही एक आस बालाजी, मेरा है तू ही विश्वास,

जो देणा हो ओ दे दे,  जो देणा हो ओ दे दे,
जो देणा हो ओ दे दे, मैं सब कुछ मत्थे लावाँगा,
मैं सब कुछ मत्थे लावाँगा, कर किरपा,
ओ सालासर के राजा,
ओ सालासर के राजा, मैं दर तेरे आवां जावांगा,
मैं दर तेरे आवां जावांगा, कर किरपा,
ओ मेहंदीपुर के राजा, मैं दर तेरे आवां जावांगा,
मैं दर तेरे आवां जावांगा, कर किरपा,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post