बाबा भोलेनाथ मेरी नैयाँ भजन

बाबा भोलेनाथ मेरी नैयाँ को उबारो ना भजन

 
बाबा भोलेनाथ मेरी नैयाँ को उबारो ना भजन Baba Bhole Nath Meri Naiya Ko Ubaro Na Lyrics

बाबा भोलेनाथ, मेरी नैयाँ को उबारो ना,
बाबा भोले नाथ,
मेरे केवटिया बन जाओ ना,
बाबा भोले नाथ,
बाबा भोलेनाथ, मेरी नैयाँ को उबारो ना,
बाबा भोले (भोळे) नाथ,

तन पे लगाये भस्म, अंग छाल सोहे है,
सरपों (सर्पों) की माला है, धारे जो सिर पे गंग,
माथे पे प्यारा चन्द्र, ये डमरू वाला है,
विष पीकर भोले ने, विष पीकर भोले ने,
सब देवों का मान बढ़ाया है,
भक्तों का काम बनाया है,
बाबा भोले नाथ,
बाबा भोलेनाथ, मेरी नैयाँ को उबारो ना,
बाबा भोले (भोळे) नाथ,

जग का सहारा तू, गौरा का प्यारा तू,
खाली ना लौटाना, विश्वास पूरा हे,
कर देगा मेरा काम, जो दिल में सोचा है,
बालक तेरा आज, बालक तेरा आज,
विष के सागर से पुकारे,
यो रो रो नीर बहावे हैं,
बाबा भोले नाथ,
बाबा भोलेनाथ, मेरी नैयाँ को उबारो ना,
बाबा भोले (भोळे) नाथ,

गरजी ने भोलेनाथ, अरजी लगा दी है ,
मरजी अब तेरी है, उद्धार कर देना,
तुम माफ कर देना, कहता जो मेरी है,
शिव शंकर भोलेनाथ, शिव शंकर भोलेनाथ,
शरणे " दास " तेरे आया है,
बाबा की सिफारिश लाया हे,
बाबा भोले नाथ,
बाबा भोलेनाथ, मेरी नैयाँ को उबारो ना,
बाबा भोले (भोळे) नाथ,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post