चल श्याम प्रभु के द्वार रंगीला फ़ागुन भजन

चल श्याम प्रभु के द्वार रंगीला फ़ागुन आया है भजन

 
चल श्याम प्रभु के द्वार रंगीला फ़ागुन आया है लिरिक्स Chal Shyam Prabhu Ke Dwar Rangila Fagun Lyrics

चल श्याम प्रभु के द्वार, रंगीला फ़ागुन आया है,
वहाँ श्याम हैं लखदातार,
वहाँ श्याम हैं लखदातार, रंगीला फ़ागुन आया है,
चल श्याम प्रभु के द्वार, रंगीला फ़ागुन आया है,

हाथ निशाँन उठा ले, कर खाटू की त्यारी,
सब भक्तों को बुलाया, अब आई है तेरी बारी,
मेरे श्याम की कृपा अपार,
मेरे श्याम की कृपा अपार, रंगीला फ़ागुन आया है,
चल श्याम प्रभु के द्वार, रंगीला फ़ागुन आया है,
 रंग गुलाल उड़ाते, जय जय कार लगाते,
श्याम धजा लहराते और झूम झूम कर गाके,
कर तोरण द्वार को पार,
कर तोरण द्वार को पार, रंगीला फ़ागुन आया है,
चल श्याम प्रभु के द्वार, रंगीला फ़ागुन आया है,

नगरी श्याम धणी की, हर फूलों से सजी है,
खाटू की गलियों में, ऐसी तान बजी है,
खाटू की गलियों में, ऐसी तान बजी है,
आकाश में रंग फुहार,
आकाश में रंग फुहार, रंगीला फ़ागुन आया है,
चल श्याम प्रभु के द्वार, रंगीला फ़ागुन आया है,



ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
Related Post
Next Post Previous Post