उड़ती चिड़िआ बहता पानी लिरिक्स Udati Chidiya Bahata Pani Lyrics

उड़ती चिड़िआ बहता पानी लिरिक्स Udati Chidiya Bahata Pani Lyrics

 
उड़ती चिड़िआ बहता पानी लिरिक्स Udati Chidiya Bahata Pani Lyrics

उड़ती चिड़िआ बहता पानी,
इनकी कहानी किसने जानी,
दुनियाँ वालों सुनों,
इसी को कहते ज़िंदगानी,
उदति चिड़िआ बहता पानी,
इनकी कहानी किसने जानी,
जीवन तो है एक रमता जोगी रे,
रमता जोगी,
किसे पता, किसकी शाम कल कहाँ होगी रे,
कल कहाँ होगी,
जीवन तो है एक रमता जोगी रे,
रमता जोगी,
किसे पता, किसकी शाम कल कहाँ होगी रे,
कल कहाँ होगी,
 
धरती वालों सुनों, ये है शब्द आसमानी,
धरती वालो सुनो ये है सबद आसमनी
उड़ती चिड़िआ बहता पानी,
इनकी कहानी किसने जानी,

बड़ा है अज़ीब है ये दुनियाँ का मेला रे,
दुनी का मेला रे
करोड़ों की भीड में हर कोई अकेला रे,
हर कोई अकेला रे
सुनने वालों सुनो, ये है संतो की वाणी
उड़ती चिड़िआ बहता पानी,
इनकी कहानी किसने जानी,

संसार के है बडे टेड़े मेढ़े रास्ते,
टेड़े मेढ़े रास्ते,
ये तमाम रास्ते ही हम सब केवास्ते,
हम सब के वास्ते,
चलने वालों सुनों सफ़र में रखना सावधानी,
उड़ती चिड़िआ बहता पानी,
इनकी कहानी किसने जानी,
उड़ती चिड़िआ बहता पानी,
इनकी कहानी किसने जानी,
दुनियाँ वालों सुनों,
इसी को कहते ज़िंदगानी,
उदति चिड़िआ बहता पानी,
इनकी कहानी किसने जानी,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url