हनुमान को खुश क़रना आसान होता है भजन
सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है,
हनुमान को खुश क़रना आसान होता है,
हनुमान को ख़ुश करना आसान होता है,
करले भजन दिल से हनुमान प्यारे का,
जिसको भरोसा है अंजनी दुलारे का,
वहाँ आनंद है जहाँ इनका गुणगान होता है,
सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है,
हनुमान को खुश क़रना आसान होता है,
हनुमान को ख़ुश करना आसान होता है,
हनुमान के जैसा कोई देव ना दूजा,
सबसे बड़ी जग में हनुमान की पूजा,
वो घर मंदिर जहाँ इनका सम्मान होता है,
सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है,
हनुमान को खुश करना आसान होता है,
हनुमान को ख़ुश करना आसान होता है,
श्री राम के आगे पूरा जोर है इनका ,
"बनवारी" (लेखक) दुनियाँ में अब शोर हैं इनका,
जो मुख मोड़े हनुमत से परेशान होता है,
सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है,
हनुमान को खुश क़रना आसान होता है,
हनुमान को ख़ुश करना आसान होता है,
सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है,
हनुमान को खुश करना आसान होता है,
हनुमान को खुश करना आसान होता है,
क्यों चढ़ाया जाता है श्री हनुमान जी को सिंदूर :
केसर / सिन्दूरी रंग ऊर्जा और जीवन शक्ति का प्रदर्शन करने वाला ऊर्जावान रंग है। भगवान हनुमान को कलयुग में लोगों का तारणहार माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि हनुमानजी आत्मविश्वास और शक्ति से प्रभावित होकर लोगों को सभी प्रकार की परेशानियों से बचा सकते हैं, इसलिए उन्हें आमतौर पर भगवा / लाल रंग में चित्रित किया जाता है।
श्री हनुमान जी को सिन्दूर चढाने के सबंध में विशेष है की एक बार हनुमानजी माता सीता को श्री राम के दीर्घ और सुखी जीवन के लिए सिंदूर लगाते हुए देखा। श्री हनुमान जी सोचा की माता सीता के ऐसे करने पर क्या होता है, जब उन्हें पता चला की माता सीता के सिंदूर लगाने से श्री राम जी आयु बढ़ती है। हनुमान जी श्री राम जी से अत्यधिक श्रद्धा रखते थे इसलिए उनकी सलामती के लिए श्री हनुमान जी ने अपने पूरे शरीर को श्री राम के दीर्घ जीवन के लिए सिंदूर से रंगने का फैसला किया। श्री हनुमान जी सिन्दूर में रंगा देखकर श्री राम ने हनुमानजी को वरदान दिया कि जो भी शरीर हनुमानजी को सिंदूर / सिंदूर अर्पित करेगा, उसका जीवन सुखमय और दीर्घायु होगा। इसलिए श्री हनुमान जी मंदिर में सिन्दूर चढ़ाया जाता है और सिन्दूर का ही टीका लगाया जाता है।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं