इतनी अर्जी है तुमसे मेरे भोलेनाथ भजन
इतनी अर्जी है तुमसे मेरे भोलेनाथ भजन
इतनी अर्जी है तुमसे मेरे भोलेनाथ,
थाम कर हाथ अब ना छुड़ा लेना तुम,
जैसे अभी तक बनाई है तुमने प्रभु,
वैसे ही और आगे बना देना तुम,
इतनी अर्जी है तुमसे मेरे भोलेनाथ,
थाम कर हाथ अब ना छुड़ा लेना तुम।।
महादानी, वरदानी हो भोले बड़े,
भक्तों की दुख की घड़ियों में तुम हो खड़े,
नाम लेते ही कारज बना जाते हो,
मेरा वंदन स्वीकारो मेरे भोलेनाथ,
इतनी अर्जी है तुमसे मेरे भोलेनाथ,
थाम कर हाथ अब ना छुड़ा लेना तुम।।
सारे जग ने ठुकराया मेरे भोलेनाथ,
तूने दिया सहारा, पकड़ा मेरा हाथ,
सर पर रखना हाथ अपना सदा भोलेनाथ,
छूटे ना कभी तेरा दर भोलेनाथ,
इतनी अर्जी है तुमसे मेरे भोलेनाथ,
थाम कर हाथ अब ना छुड़ा लेना तुम।।
ऐसी कृपा तुम करना मेरे भोलेनाथ,
नाम जुबां पर रहे तेरा, दिन हो या रात,
भक्ति करता रहूं हरदम तेरी ही बात,
तुमसे मांगूं, छूटे ना कभी अपना साथ,
इतनी अर्जी है तुमसे मेरे भोलेनाथ,
थाम कर हाथ अब ना छुड़ा लेना तुम।।
इतनी अर्जी है तुमसे मेरे भोलेनाथ,
थाम कर हाथ अब ना छुड़ा लेना तुम,
जैसे अभी तक बनाई है तुमने प्रभु,
वैसे ही और आगे बना देना तुम,
इतनी अर्जी है तुमसे मेरे भोलेनाथ,
थाम कर हाथ अब ना छुड़ा लेना तुम।।
थाम कर हाथ अब ना छुड़ा लेना तुम,
जैसे अभी तक बनाई है तुमने प्रभु,
वैसे ही और आगे बना देना तुम,
इतनी अर्जी है तुमसे मेरे भोलेनाथ,
थाम कर हाथ अब ना छुड़ा लेना तुम।।
महादानी, वरदानी हो भोले बड़े,
भक्तों की दुख की घड़ियों में तुम हो खड़े,
नाम लेते ही कारज बना जाते हो,
मेरा वंदन स्वीकारो मेरे भोलेनाथ,
इतनी अर्जी है तुमसे मेरे भोलेनाथ,
थाम कर हाथ अब ना छुड़ा लेना तुम।।
सारे जग ने ठुकराया मेरे भोलेनाथ,
तूने दिया सहारा, पकड़ा मेरा हाथ,
सर पर रखना हाथ अपना सदा भोलेनाथ,
छूटे ना कभी तेरा दर भोलेनाथ,
इतनी अर्जी है तुमसे मेरे भोलेनाथ,
थाम कर हाथ अब ना छुड़ा लेना तुम।।
ऐसी कृपा तुम करना मेरे भोलेनाथ,
नाम जुबां पर रहे तेरा, दिन हो या रात,
भक्ति करता रहूं हरदम तेरी ही बात,
तुमसे मांगूं, छूटे ना कभी अपना साथ,
इतनी अर्जी है तुमसे मेरे भोलेनाथ,
थाम कर हाथ अब ना छुड़ा लेना तुम।।
इतनी अर्जी है तुमसे मेरे भोलेनाथ,
थाम कर हाथ अब ना छुड़ा लेना तुम,
जैसे अभी तक बनाई है तुमने प्रभु,
वैसे ही और आगे बना देना तुम,
इतनी अर्जी है तुमसे मेरे भोलेनाथ,
थाम कर हाथ अब ना छुड़ा लेना तुम।।
इस सावन स्पेशल / मेरे भोलेनाथ /गायक-देव शर्मा.आमा sawan special bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
