मेरे दिल में बस गया हैं दिलदार भजन

मेरे दिल में बस गया हैं दिलदार खाटू वाला भजन

 
मेरे दिल में बस गया हैं दिलदार खाटू वाला लिरिक्स Mere Dil Me Bas Gaya Hai Dildar Khatuwala Lyrics

जिसने भी की दिल से मेरे बाबा की बंदगी,
रोता जो आया, उसे मिल गई हर ख़ुशी,
दौलत और शोहरत की भला में क्या करूँ,
ये वो दर है, मिलती जहाँ, मुर्दों को जिंदगी,
मेरे दिल में बस गया है, दिलदार खाटू वाला,
दुनिया से क्यों डरूँ मैं, मेरा यार खाटू वाला,

जबसे छवि निहारी दीवाना लुट गया है,
जैसे क्षमा के ऊपर परवाना मिट गया है,
जादू सा कर गया है दिलदार खाटू वाला,
मेरे दिल में बस गया हैं, दिलदार खाटू वाला,

गर्दिश ने मुझको घेरा कोई ना था सहारा,
तूफ़ान में थी नैया पर दूर था किनारा,
नैया का बन गया है पतवार खाटू वाला,
मेरे दिल में बस गया हैं, दिलदार खाटू वाला,

झूठे जहां से मुझको कोई चाह अब नहीं है,
छूटे तो छूट जाए परवाह अब नहीं है,
मेरे साथ में खड़ा है सरकार खाटू वाला,
मेरे दिल में बस गया हैं, दिलदार खाटू वाला,

जब जब उदास होता सपनो में श्याम आता,
मुझको गले लगा कर मेरा हौंसला बढ़ता,
है पालता किशन का परिवार खाटू वाला,
मेरे दिल में बस गया हैं, दिलदार खाटू वाला,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post