हरी नाम का प्याला Hari Naam Ka Pyala Bhajan Anup Jalota
हरी नाम का प्याला,
और हरे कृष्ण की हाला,
हरी नाम का प्याला प्याला,
हरे कृष्ण की हाला,
ऐसी हाला पी पीकर के,
चला चले मतवाला,
राधा जैसी बाला,
और वृन्दावन का ग्वाला,
राधा जैसी बाला,
और वृन्दावन का ग्वाला,
ऐसा ग्वाला मुरली मनोहर,
जपो कृष्ण की माला,
हरी नाम का प्याला,
और हरे कृष्ण की हाला,
ऐसी हाला पी पीकर के
चला चले मतवाला,
हरे कृष्ण का जप हो
और हरे कृष्ण की माला
हरे कृष्ण का जप हो,
और हरे कृष्ण की माला,
दिव्य ज्योत से ह्रदय शुद्ध हो,
निकले मन की ज्वाला,
हरी नाम का प्याला,
और हरे कृष्ण की हाला,
ऐसी हाला पी पीकर के,
चला चले मतवाला,
कृष्ण की धुन में तन हो,
और हरे कृष्ण में मन हो,
कृष्ण की धुन में तन हो,
और हरे कृष्ण में मन हो,
ऐसे तन मन के मंदिर में,
कृष्ण हाला डाला,
हरी नाम का प्याला,
और हरे कृष्ण की हाला,
ऐसी हाला पी पीकर के,
चला चले मतवाला,
हरे कृष्ण में बल है,
कृष्णा जल और थल है,
ऐसे नव जल थल में,
पी लो नारायण की हाला,
हरी नाम का प्याला,
और हरे कृष्ण की हाला,
ऐसी हाला पी पीकर के
चला चले मतवाला,
ऐसी हाला पी पीकर के
चला चले मतवाला,
ऐसी हाला पी पीकर के
चला चले मतवाला,
हरी नाम का प्याला
और हरे कृष्ण की हाला,
ऐसी हाला पी पीकर के
चला चले मतवाला,
और हरे कृष्ण की हाला,
हरी नाम का प्याला प्याला,
हरे कृष्ण की हाला,
ऐसी हाला पी पीकर के,
चला चले मतवाला,
राधा जैसी बाला,
और वृन्दावन का ग्वाला,
राधा जैसी बाला,
और वृन्दावन का ग्वाला,
ऐसा ग्वाला मुरली मनोहर,
जपो कृष्ण की माला,
हरी नाम का प्याला,
और हरे कृष्ण की हाला,
ऐसी हाला पी पीकर के
चला चले मतवाला,
हरे कृष्ण का जप हो
और हरे कृष्ण की माला
हरे कृष्ण का जप हो,
और हरे कृष्ण की माला,
दिव्य ज्योत से ह्रदय शुद्ध हो,
निकले मन की ज्वाला,
हरी नाम का प्याला,
और हरे कृष्ण की हाला,
ऐसी हाला पी पीकर के,
चला चले मतवाला,
कृष्ण की धुन में तन हो,
और हरे कृष्ण में मन हो,
कृष्ण की धुन में तन हो,
और हरे कृष्ण में मन हो,
ऐसे तन मन के मंदिर में,
कृष्ण हाला डाला,
हरी नाम का प्याला,
और हरे कृष्ण की हाला,
ऐसी हाला पी पीकर के,
चला चले मतवाला,
हरे कृष्ण में बल है,
कृष्णा जल और थल है,
ऐसे नव जल थल में,
पी लो नारायण की हाला,
हरी नाम का प्याला,
और हरे कृष्ण की हाला,
ऐसी हाला पी पीकर के
चला चले मतवाला,
ऐसी हाला पी पीकर के
चला चले मतवाला,
ऐसी हाला पी पीकर के
चला चले मतवाला,
हरी नाम का प्याला
और हरे कृष्ण की हाला,
ऐसी हाला पी पीकर के
चला चले मतवाला,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- अनूप जलोटा भजन राम चरण सुखदाई Ram Charan Sukhdayi
- रामजी की जय बोलो अनूप जलोटा भजन Ramji Ki Jay Bolo Anup Jalota Bhajan
- अनूप जलोटा भजन वो काला एक बांसुरी वाला इन हिंदी Anup Jalota Bhajan Wo Kala Ek Bansuri Wala
- जो तू मिटाना चाहे जीवन की तृष्णा Jo Tu Mitana Chahe
- तन के तम्बूरे में दो साँसों के तार बोले Tan Ke Tambure Me Do Sanso Ke Taar Bole
- अब सौंप दिया इस जीवन का सब भार भजन Aub Sounp Diya Is Jivan
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |