इस दिल के दुखड़े कहने को मैं द्वार

इस दिल के दुखड़े कहने को, मैं द्वार तुम्हारे आया हूँ

 
इस दिल के दुखड़े कहने को, मैं द्वार तुम्हारे आया हूँ भजन Is Dil Ke Dukhade Kahane Ko Lyrics

इस दिल के, दुखड़े कहने को, मैं द्वार तुम्हारे आया हूँ,
मुझे श्याम ना तुम ठुकरा देना मैं दुनियाँ का ठुकराया हूँ,
इस दिल के, दुखड़े कहने को, मैं द्वार तुम्हारे आया हूँ,

मेरे श्याम तेरे दर पे जो भी दुनिया से हार के आ जाता
मुश्किल का दौर गुज़र जाता रही एक मंज़िल पा जाता
गैरों की बात क्या अपनों से ज़हरीले ज़ख्म जो खाया हूँ
इस दिल के, दुखड़े कहने को, मैं द्वार तुम्हारे आया हूँ,

दुनिया के सहारे लाखों हैं मुझे श्याम सहारा तेरा है
तेरे दर्शन की भीख मिली मैं तेरा हूँ तू मेरा है
पूजा को कुछ नहीं पास मेरे दो आँख में आंसू लाया हूँ
इस दिल के, दुखड़े कहने को, मैं द्वार तुम्हारे आया हूँ,

मुझको मालूम है इस दर से मैं खाली हाथ ना जाऊंगा
तुमने जो ठुकराया बोलो फिर और कहाँ मैं जाऊँगा
रज्जो कहता दाता कोई नहीं श्याम के जैसा पाया हूँ
इस दिल के, दुखड़े कहने को, मैं द्वार तुम्हारे आया हूँ,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post