श्याम इक बार तो अपना बना देख मुझे भजन
श्याम इक बार तो अपना, बना के देख मुझे,
श्याम एक बार तो अपना,
दुनियाँ मतलब की यहाँ कोई सुनता ही नहीं,
आस तुझसे है कन्हैया, भूला ना देना मुझे,
श्याम इक बार तो अपना, बना के देख मुझे,
श्याम एक बार तो अपना,
सुनाऊं मैं जाके किसे अपने दिलकी सदा,
बिगड़े हालात हैं मेरे, कुछ ना सूझे मुझे,
श्याम इक बार तो अपना, बना के देख मुझे,
श्याम एक बार तो अपना,
जिन्दगी कीमती अब तो अमानत है तेरी,
तुमने जीने की कन्हैया, राह दिखाई मुझे
श्याम इक बार तो अपना, बना के देख मुझे,
श्याम एक बार तो अपना,
श्याम इक बार तो अपना, बना के देख मुझे,
श्याम एक बार तो अपना,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song : Aapna Bna Lo Shyam
Singer : Upasana MehtaLyrics : Archana Agarwal (Archu)
Music: Binny Narang
You may also like