जब गाय नहीं होगी तो गोपाल कहाँ होंगे लिरिक्स Jab Gaay Nahi Hogi To Gopal Kaha Honge Lyrics
गाय का महत्त्व समझने में अभी भी कुछ देरी हो रही है, जो एक तरह से षड्यंत्र जैसा है। जहाँ दूसरे देश भारत से गाय का दूध और घी, गाय का मूत्र मँगवा रहे हैं वहीँ हमने भैंसे और जर्सी बाँध रखी है। गाय का दूध, घी और मूत्र अमृत है। अब जब इनको वैज्ञानिक स्तर पर सिद्ध किया जा चूका है तो सम्भव है की देसी गाय की महिमा को लोग समझें। गाय को बूचड़ खाने से बचाना जितना आवश्यक है उतना ही गाय को उचित पोषण मिले, वह आवारा न फिर है।
जब गाय नहीं होगी,तो गोपाल कहाँ होंगे,
हम सब इस दुनियाँ में,
खुशहाल कहाँ होंगे,
गौ माता के सींगो पर ,
धरती यह भारी है,
भोले शिव शंकर की,
नन्दी पे सवारी है,
नंदी के बिना भोले,
असवार कहाँ होंगे,
जब गाय नहीं होगी,
तो गोपाल कहाँ होंगे,
हम सब इस दुनियाँ में,
खुशहाल कहाँ होंगे,
गौ माता की महिमा ,
क्या तुमको बतलाऊं,
नहीं शक्ति है मुझमें ,
मै इसको लिख पाऊं,
जब माँ ही रहेगी ना,
तो लाल कहाँ होंगे,
जब गाय नहीं होगी,
तो गोपाल कहाँ होंगे,
हम सब इस दुनियाँ में,
खुशहाल कहाँ होंगे,
मेरे बाँके बिहारी भी,
गउओ को चराते है,
गऊ सेवा करने से,
गोपाल कहाते है,
गऊ सेवा बिन हम सब,
भव पार कहाँ होंगे,
जब गाय नहीं होगी,
तो गोपाल कहाँ होंगे,
हम सब इस दुनियाँ में,
खुशहाल कहाँ होंगे,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- फाग खेलन बरसाने आये हैं लिरिक्स Fag Khelan Barsaane Aaye Hain Lyrics
- कान्हा पिचकारी मत मार मेरे घर सास लडेगी रे लिरिक्स Kanha Pichkari Mat Maar Lyrics
- किरपा करो संकट हरो लिरिक्स Kirpa Karo Sankat Haro Lyrics
- मेरा खोय गयो बाजूबन्द रसिया होरी में लिरिक्स Mero Khoy Gayo Bajuband Rasiya Hori Me Lyrics
- मैं होरी कैसे खेलूँ री जा साँवरिया के संग लिरिक्स Me Kaise Holi Khelungi Savariya Ke Sang Lyrics
- आज बिरज में होरी रे रसिया लिरिक्स Aaj Biraj Me Hori Re Rasiya Lyrics