आज सखी सतगुरु घर आये भजन
आज सखी सतगुरु घर आये,
मेरे मन आनन्द भयो री,
दरशन से सब पाप विनाशे,
दुःख दारिद्र सब दूर गयो री,
आज सखी सतगुरु घर आये,
मेरे मन आनन्द भयो री,
अमृत वचन सुनत तम नाषयों ,
घट भीतर प्रभु पाय लयो री,
आज सखी सतगुरु घर आये,
मेरे मन आनन्द भयो री,
जनम जनम के संशय टूटे,
भव भय ताप मिटाय दयो री,
आज सखी सतगुरु घर आये,
मेरे मन आनन्द भयो री,
ब्रम्हानन्द दास दासन को,
चरण-कमल लिपटाय रहयो री,
आज सखी सतगुरु घर आये,
मेरे मन आनन्द भयो री,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं