जब से तेरे दर पे आया तूने इतना प्यार लुटाया भजन
जब से तेरे, दर पे आया,
तूने इतना, प्यार लुटाया,
जब से तेरी, शरण में आया,
तूने इतना, प्यार लुटाया,
अब तो लगी तुमसे, ऐसी लगन,
अब तो लगी तुमसे, ऐसी लगन,
सुबह शाम गाता हूं, तेरे भजन,
मैया, सुबह शाम गाता हूँ, तेरे भजन,
जीवन की मोह माया में, जब कोई दर्द सताता है,
नाम तेरा कुछ पल लेने से, दर्द वो कम हो जाता है,
करूँ तेरे नाम का ही मैं सुमिरण, करूँ तेरे नाम का ही मैं सुमिरण,
सुबह शाम गाता हूं, तेरे भज़न,
मैया, सुबह शाम गाता हूँ, तेरे भजन,
तेरे प्यार में हमने मैया, ऐसा भाग पाया है,
अपने घर आँगन में तेरा, मंदिर एक बनाया है,
हर घड़ी तुमको ही देखे नयन, हर घड़ी तुमको ही देखे नयन,
सुबह शाम गाता हूं, तेरे भजन,
मैया, सुबह शाम गाता हूँ तेरे भजन,
अब तो मैयां इस दुनिया में, जहाँ कहीं मैं जाता हूँ,
हर जगह हर पल ही तुमको, अपने संग में पाता हूँ,
सच हो या चाहे ये हो मेरा भरम, सच हो या चाहे ये हो मेरा भरम,
सुबह शाम गाता हूं, तेरे भज़न,
मैया, सुबह शाम गाता हूँ तेरे भजन,
उलझन कैसी भी आ जाए , बस तुमको ही याद करे,
अपनी हर पीड़ा की "अंकुश" (गायक-अजय नाथानी जी)
तुमसे ही फ़रियाद करे, मूरत बसी तेरी मेरे नयन,
मूरत बसी तेरी मेरे नयन,
सुबह शाम गाता हूं, तेरे भज़न,
मैया, सुबह शाम गाता हूँ तेरे भजन,
जब से तेरे दर पे आया, तूने इतना प्यार लुटाया,
जब से तेरी शरण में आया, तूने इतना प्यार लुटाया,
अब तो लगी तुमसे ऐसी लगन, अब तो लगी तुमसे ऐसी लगन,
सुबह शाम गाता हूँ, तेरे भज़न,
मैया, सुबह शाम गाता हूँ, तेरे भजन,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं