झाड़ो दे दे रे लांगुरिया भजन

झाड़ो दे दे रे लांगुरिया भजन

 
झाड़ो दे दे रे लांगुरिया लिरिक्स हिंदी Jhado De De Re Languriya Meri Kaya Lyrics

झाड़ो दे दे रे लांगुरिया, मेरी काया सत ना खाय,
आठ पहर चौरासी घंटा,
आठ पहर चौरासी घंटा, माँ की याद सताय,
झाड़ो दे दे रे लांगुरिया,
झाड़ो दे दे रे लांगुरियाँ, मेरी काया सत ना खाय,

जब से लगन लगी माँ की, कहीं लागे नहीं जी मेरो,
कहीं लागे नहीं जी मेरो, कहीं लागे नहीं जी मेरो,
माँ के दरश की राह बता दे, शुकर मनाऊँ तेरो,
शुकर मनाऊँ तेरो, शुकर मनाऊँ तेरो,
सासु मेरी जनम की बैरण,
सासू मेरी जनम की बैरण, जल्दी राह बता,
झाड़ो दे दे रे लांगुरिया,
झाड़ो दे दे रे लांगुरियाँ, मेरी काया सत ना खाय,
 
साँझ सवेरे रोज करूँ मैं, मन से माँ की पूजा,
मन से माँ की पूजा मैं मन से माँ की पूजा,
माँ के सिवा मेरे मन मंदिर में और ना कोई दूजा,
और ना कोई दूजा हाँ, और ना कोई दूजा,
जेठ जिठाणी ताने मारे, दिन भर हँसी उड़ाय,
झाड़ो दे दे रे लांगुरिया,
झाड़ो दे दे रे लांगुरियाँ, मेरी काया सत ना खाय,

तेरो भरोसो करके रे लांगुर, तेरी शरण में आयी,
पास तेरे में आई लांगुर पास तेरे मैं आयी,
उमर बढे "बलजीत" (लेखक), तूने सच्ची राह दिखाई,
माँ की महिमा गाई तूने माँ की महिमा गाई,
मन मेरो निर्मोही रे,
मन मेरो निर्मोही रे, मेरी पीड़ समझ ना पाय,
झाड़ो दे दे रे लांगुरिया, झाड़ो दे दे रे लांगुरिया,
झाड़ो दे दे रे लांगुरिया, मेरी काया सत ना खाय,
आठ पहर चौरासी घंटा,
आठ पहर चौरासी घंटा, माँ की याद सताय,
झाड़ो दे दे रे लांगुरिया,
झाड़ो दे दे रे लांगुरियाँ, मेरी काया सत ना खाय,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post