मेरे छोटे से लांगुरिया भजन लिरिक्स
तुझे मां का दर्श कराय दूंगी,
मेरे छोटे से लांगुरिया,
छोटे से लांगुरिया,
मेरे छोटे से लांगुरिया।
जब लंगुरिया को भूख लगेगी,
भूख लगेगी तोहे भूख लगेगी,
मैं तो इडली डोसा खवाये दूंगी,
मेरे छोटे से लांगुरिया।
जब लंगुरिया को प्यास लगेगी,
प्यास लगेगी तोहे प्यास लगेगी,
मैं तो कैम्पा कोला पिलाये दूंगी,
मेरे छोटे से लांगुरिया।
जब लंगुरिया तोहे सर्दी लगेगी,
सर्दी लगेगी तोहे सर्दी लगेगी ,
तोहे कोट पेंट सिलवाई दूंगी,
मेरे छोटे से लांगुरिया।
जब लंगुरिया तोहे गर्मी लगेगी,
गर्मी लगेगी तोहे गर्मी लगेगी,
तोहे एसी मैं सुल्वाई दूंगी,
मेरे छोटे से लांगुरिया।
जब लंगुरिया तेरो मन ना लगेगो,
मन ना लगेगो,
तोहे डिस्को फिल्म दिखाई दूंगी ,
मेरे छोटे से लांगुरिया।
मेरो छोटो सो लांगुरिया || Pooja Sharma || Hit Languriya Bhajan 2019 || Jawan Bhakti Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
You may also like