कैसा प्यारा ये दरबार है भजन
कैसा प्यारा ये दरबार है जहाँ भक्तों की भरमार है भजन
कैसा प्यारा ये दरबार है, जहाँ भक्तों की भरमार है,
सबके मालिक ये सरकार है, जिनकी दुनिया को दरकार है,
कैसा प्यारा ये दरबार है, जहाँ भगतो की भरमार है,
सबके मालिक ये सरकार है, जिनकी दुनिया को दरकार है,
कैसा प्यारा ये दरबार है,
तेरे दरबार में सबको हर सुख मिले, तेरी किरपा से ही श्याम जीवन चले,
ऐसे दानी है दातार है, सबके भर देते भंडार है,
सबके मालिक ये सरकार है, जिनकी दुनिया को दरकार है,
कैसा प्यारा ये दरबार है,
श्याम साथी हो तो काम अटके नहीं, और मझदार में कभी भटके नहीं,
अपने भगतो पे करने दया, रहते हरदम ये तैयार है,
सबके मालिक ये सरकार है, जिनकी दुनिया को दरकार है,
कैसा प्यारा ये दरबार है,
जो भी आये यहाँ सच्चे विश्वास से, खाली लौटे नहीं दानी के पास से,
ओम चरणों में संसार है, यहाँ अमृत की बौछार है,
सबके मालिक ये सरकार है, जिनकी दुनिया को दरकार है,
कैसा प्यारा ये दरबार है, जहाँ भगतो की भरमार है,
सबके मालिक ये सरकार है, जिनकी दुनिया को दरकार है,
कैसा प्यारा ये दरबार है,
सबके मालिक ये सरकार है, जिनकी दुनिया को दरकार है,
कैसा प्यारा ये दरबार है, जहाँ भगतो की भरमार है,
सबके मालिक ये सरकार है, जिनकी दुनिया को दरकार है,
कैसा प्यारा ये दरबार है,
तेरे दरबार में सबको हर सुख मिले, तेरी किरपा से ही श्याम जीवन चले,
ऐसे दानी है दातार है, सबके भर देते भंडार है,
सबके मालिक ये सरकार है, जिनकी दुनिया को दरकार है,
कैसा प्यारा ये दरबार है,
श्याम साथी हो तो काम अटके नहीं, और मझदार में कभी भटके नहीं,
अपने भगतो पे करने दया, रहते हरदम ये तैयार है,
सबके मालिक ये सरकार है, जिनकी दुनिया को दरकार है,
कैसा प्यारा ये दरबार है,
जो भी आये यहाँ सच्चे विश्वास से, खाली लौटे नहीं दानी के पास से,
ओम चरणों में संसार है, यहाँ अमृत की बौछार है,
सबके मालिक ये सरकार है, जिनकी दुनिया को दरकार है,
कैसा प्यारा ये दरबार है, जहाँ भगतो की भरमार है,
सबके मालिक ये सरकार है, जिनकी दुनिया को दरकार है,
कैसा प्यारा ये दरबार है,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है Pyar Mila hai Re Bahut Pyar
- खाटू वाले हमें बुला ले इकबार खाटू धाम आसरो थारो है Aasaro Tharo Hai
- देख के तेरी दिलदारी दिल ये हाले सै Dekh Ke Teri Dildari
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
