थाम लो मेरी बैयाँ मेरे साँवरिया चितचोर भजन
तुमसे हमारा नाता, बरसों पुराना,
तेरा दर ही मेरा बाबा, आखिरी ठिकना,
सौंप दी तेरे हाथों, मैंने जीवन की डोर,
थाम लो मेरी बैयाँ, मेरे साँवरिया चितचोर,
थाम लो मेरी बैयाँ, मेरे साँवरिया चितचोर,
जो भी दिया हैं बाबा, तुमने दिया हैं,
तेरा शुक्रिया हैं बाबा, तेरा शुक्रिया हैं,
भजन मैं तेरे गाउँ, होकर के भाव विभोर,
थाम लो मेरी बैयाँ, मेरे साँवरिया चितचोर,
थाम लो मेरी बैयाँ, मेरे साँवरिया चितचोर,
तेरा मेरा रिश्ता जैसे, दिया और बाती,
तू ही कन्हैया मेरे, सुख-दुख का साथी,
तेरे सिवा ‘गौत्तम’ को, ना भाए कोई और,
थाम लो मेरी बैयाँ, मेरे साँवरिया चितचोर,
थाम लो मेरी बैयाँ, मेरे साँवरिया चितचोर,
छोड़ के दुनिया सारी, आया हूँ तेरी ओर,
थाम लो मेरी बैयाँ, मेरे साँवरिया चितचोर,
थाम लो मेरी बैयाँ, मेरे साँवरिया चितचोर,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं