करो मन नंद नंदन को ध्यान भजन
करो मन नंद नंदन को ध्यान
ये अवसर तोहे फिर ना मिलेगों,
मेरो कहा अब मान,
करो मन नंद नंदन को ध्यान
घूँघर वाली अलके मुख पे,
कुण्डल झलके कान,
करो मन नंद नंदन को ध्यान
नारायण अलसाने नैना,
झूमत गोकुल निधान,
करो मन नंद नंदन को ध्यान
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं