कोई मेरा क्या करैगा रे भजन
कोई मेरा क्या करैगा रे, साई तेरा नाम रटूँगा,
नगरी के लोगो, हाँ भलाँ बस्ती के लोगों,
नगरी के लोगो, हाँ भलां बस्ती के लोगो,
मेरी तो है जात जुलाहा, जीव का जतन करावा,
हाँ के दुविधा परे सरक ज्याँ ये, दुनिया भरम धरैगी,
कोई मेरा क्या करैगा रे, साई तेरा नाम रटूँगा,
आणा नाचै, ताणा नाँचे, नाचै सूत पुराणा,
बाहर खड़ी तेरी नाचै जुलाही, अन्दर कोई न आणा,
हस्ती चढ़ कर ताणा तणिया, ऊँट चढ़या निर्वाणा,
घुढ़लै चढ़कर बणवा लाग्या, वीर छावणी छावां,
उड़द मंग मत खा ये जुलाही, तेरा लड़का होगा काला,
एक दमड़ी का चावल मंगाले, सदा संत मतवाला,
जय शंकर की,
जय श्री नाथजी की,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं