कितना प्यारा है तू बांके बिहारी भजन
कितना प्यारा है तू बांके बिहारी,
नित नए रूप में सजता है, मेरो प्यारो मदन गोपाल,
दिल बार बार ये कहता है, श्री बांके बिहारी लाल,
कितना प्यारा है तू बाँके बिहारी, तेरे जैसा दूसरा नहीं,
लट है घूँघर वाली, अख कजरारी,
तेरे जैसा दूसरा नहीं,
कितना प्यारा है तू बाँके बिहारी,
तेरे जैसा दूसरा नहीं,
होंठों पे मुस्कान गजब की, उड़ जाती है नींदे सबकी,
घायल कर गई तेरे, नैनों की कटारी,
तेरे जैसा दूसरा नहीं,
कितना प्यारा है तू बाँके बिहारी,
तेरे जैसा दूसरा नहीं,
मन भावन है रूप ये तेरा, तूं है बिहारी सब कुछ मेरा,
तेरी सूरत पे मैं, जाऊँ बलिहारी,
तेरे जैसा दूसरा नहीं,
कितना प्यारा है तू बाँके बिहारी,
तेरे जैसा दूसरा नहीं,
तेरा ओर ना छोर है कोई, तुझ जैसा ना और है कोई,
तेरे चरणों का है, "विष्णु" (गायक) पुजारी,
तेरे जैसा दूसरा नहीं,
कितना प्यारा है तू बाँके बिहारी,
तेरे जैसा दूसरा नहीं,
कितना प्यारा है तू बाँके बिहारी, तेरे जैसा दूसरा नहीं,
लट है घूंघर वाली, अख कजरारी,
तेरे जैसा दूसरा नहीं,
कितना प्यारा है तू बाँके बिहारी,
तेरे जैसा दूसरा नहीं,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
You may also like