लाडली अदभुद नजारा तेरे बरसानें में है भजन
बेसहारों को सहारा, तेरे बरसाने में है,
लाड़ली अद्भुत नज़ारा, तेरे बरसाने में है,
बेसहारो को सहारा, तेरे बरसाने में है,
लाडली अदभुद नजारा, तेरे बरसानें में है,
झांकीया तेरे महल की, कर रहे सब देवगण,
आ गया बैकुंठ सारा, तेरे बरसाने में है,
आ गया बैकुंठ सारा, तेरे बरसाने में है,
लाडली अदभुद नजारा, तेरे बरसानें में है,
हर लता हर डाल पर, तेरी दया की है नजर,
हर घड़ी यशोमत दुलारा, तेरे बरसाना में है,
हर घड़ी यशोमत दुलारा, तेरे बरसाना में है,
लाडली अद्भुत नज़ारा, तेरे बरसाने में है।।
भानु की है लाड़ली तू, श्याम की है प्राणेश्वरी,
प्रेम का अद्भुत नजारा, तेरे बरसाने में है,
प्रेम का अद्भुत नजारा, तेरे बरसाने में है,
लाडली अदभुद नजारा, तेरे बरसानें में है,
तू ही ममता की है सरिता, तू ही है करुणामयी,
तेरी कृपा की शीतल छाया, तेरे बरसाने में है,
तेरी कृपा की शीतल छाया, तेरे बरसाने में है,
लाडली अद्भुत नज़ारा, तेरे बरसाने में है,
अब कहाँ जाऊं किशोरी, तेरे दर को छोड़ कर,
मेरे जीवन का सहारा, तेरे बरसाने में है,
मेरे जीवन का सहारा, तेरे बरसाने में है,
लाडली अद्भुत नज़ारा, तेरे बरसाने में है,
लाड़ली अद्भुत नज़ारा, तेरे बरसाने में है,
बेसहारों को सहारा, तेरे बरसाने में है,
लाडली अदभुद नजारा, तेरे बरसानें में है,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं