लहर लहर लहरा गई रे मेरी माँ भजन

लहर लहर लहरा गई रे मेरी माँ की चुनरिया भजन

 
लहर लहर लहरा गई रे मेरी माँ की चुनरिया लिरिक्स Lahar Lahar Lahara Gayi Re Meri Ma Ki Chunariya Lyrics

लहर लहर लहरा गई रे, मेरी माँ की चुनरिया,
लहर लहर लहरा गई रे, मेरी माँ की चुनरियाँ,

उड़के चुनरियाँ बरसाने को पहुँची,
उड़के चुनरियाँ बरसाने को पहुंची,
राधा जी के मन को भा गई रे,
मेरी माँ की चुनरिया,
लहर लहर लहरा गई रे, मेरी माँ की चुनरिया,
लहर लहर लहरा गई रे, मेरी माँ की चुनरियाँ,

उड़के चुनरियाँ अयोध्या को पहुँची,
उड़के चुनरियाँ अयोध्या को पहुंची,
सीता जी के मन को भा गई रे,
मेरी माँ की चुनरिया,
लहर लहर लहरा गई रे, मेरी माँ की चुनरिया,
लहर लहर लहरा गई रे, मेरी माँ की चुनरियाँ,

उड़ के चुरनियाँ, हरी धाम को पहुंची,
उड़ के चुरनियाँ, हरी धाम को पहुँची,
लक्ष्मी जी के मन को भा गई रे,
मेरी माँ की चुनरिया,
लहर लहर लहरा गई रे, मेरी माँ की चुनरिया,
लहर लहर लहरा गई रे, मेरी माँ की चुनरियाँ,

उड़ के चुनरियाँ, कैलाश को पहुँची,
उड़ के चुनरियाँ, कैलाश को पहुंची,
गौरा जी के मन को भा गई रे,

मेरी माँ की चुनरिया,
लहर लहर लहरा गई रे, मेरी माँ की चुनरिया,
लहर लहर लहरा गई रे, मेरी माँ की चुनरियाँ,
उड़ के चुनरिया, मेवाड़ को पहुँची,
उड़ के चुनरिया, मेवाड़ को पहुंची,
मीरा जी के मन को भा गई रे,

मेरी माँ की चुनरिया,
लहर लहर लहरा गई रे, मेरी माँ की चुनरिया,
लहर लहर लहरा गई रे, मेरी माँ की चुनरियाँ,

उड़ के चुनरिया, कीर्तन में पहुँची,
उड़ के चुनरिया, कीर्तन में पहुंची,
भक्तों के मन को भा गई रे,
मेरी माँ की चुनरिया,
लहर लहर लहरा गई रे, मेरी माँ की चुनरिया,
लहर लहर लहरा गई रे, मेरी माँ की चुनरियाँ,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
You may also like
Next Post Previous Post