मदन गोपाल दीन दयाल साँवरिया भजन
मदन गोपाल, दीन दयाल साँवरिया, मेरो प्यारो नन्द लाल,
मदन गोपाल, दीन दयाल साँवरिया, मेरो प्यारो नन्द लाल,
साँवरिया मेरो प्यारों नन्द लाल,
साँवरिया मेरो प्यारों नन्द लाल,
नंदलाल, हे गोपाल,
ओ नील कमल, ओ नील मणि,
नव नीरद नाथ हमारे,
जीभ बिचारी, अब भई बावरी,
यह तो तेरो नाम पुकारे,
अँखियन से ज्योति चली हाये,
यह तो तेरी बाट निहारे,
आजा रे, अब मेरे साँवरिया,
आजा रे, आजा,
आजा रे, अब तो आजा,
आजा रे, अब मेरे साँवरिया,
ये प्राण रहें दुखियारे,
तुम बिन यह प्राण रहे दुखिया रे,
मदन गोपाल, दीन दयाल साँवरिया, मेरो प्यारो नन्द लाल,
मदन गोपाल, दीन दयाल साँवरिया, मेरो प्यारो नन्द लाल,
दीन बंधू दया, करूँणा करना,
दीन बंधू कृपा, करूँणा करना,
दीन बंधू दया, करूणा करना,
दीन बंधू कृपा, करूणा करना,
मदन गोपाल, दीन दयाल साँवरिया, मेरो प्यारो नन्द लाल,
मदन गोपाल, दीन दयाल साँवरिया, मेरो प्यारो नन्द लाल,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं