सुन ले कन्हैया मनुहार भजन
परिवार मेरा खुशहाल हो कन्हैया,
रखना तू सदा संभाल,
परिवार मेरा खुशहाल,
हो मैंने इतना ही माँगा,
सुन ले कन्हैया मनुहार,
डोर पकड़ ले हम दीनो की,
प्रेम का है धागा,
प्रेम का है धागा तुम से बंधा है सदी का
सुन ले कन्हैया मनुहार,
परिवार मेरा खुशहाल हो,
मैंने इतना ही माँगा,
सुन ले कन्हैया मनुहार,
हम को भरोसा है, तू साथ ना छोड़े,
नाजुक बड़ा बंधन, बंधन नहीं तोड़े,
तुझपे ही सुख दुःख छोड़ दिया है,
मालिक मान कर, जीवन करो गुलजार,
परिवार मेरा खुशहाल हो, मैंने इतना ही माँगा,
सुन ले कन्हैया मनुहार,
इस दुनियाँ का क्या है, ना जीने मरने दे,
माला में लिपटा मन, ना उसे सुधरने दे,
बस एक तेरी ही लगन, लगा के मन का ये पंछी,
श्याम ही बोले बार बार,
परिवार मेरा खुशहाल हो, मैंने इतना ही माँगा,
सुन ले कन्हैया मनुहार,
कण कण में वास तेरा, परमात्मा हो तुम,
मेरी धड़कन में भी तुम, मेरी आत्मा हो तुम,
"चोखानी" (लेखक) करे चरण चाकरी,
जब तक साँस में साँस,
रख लो मुझे सेवादार,
परिवार मेरा खुशहाल हो, मैंने इतना ही माँगा,
सुन ले कन्हैया मनुहार,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भी देखें You May Also Like