सुन ले कन्हैया मनुहार लिरिक्स Sun Le Kanhaiya Manuhar Lyrics
परिवार मेरा खुशहाल हो कन्हैया,
रखना तू सदा संभाल,
परिवार मेरा खुशहाल,
हो मैंने इतना ही माँगा,
सुन ले कन्हैया मनुहार,
डोर पकड़ ले हम दीनो की,
प्रेम का है धागा,
प्रेम का है धागा तुम से बंधा है सदी का
सुन ले कन्हैया मनुहार,
परिवार मेरा खुशहाल हो,
मैंने इतना ही माँगा,
सुन ले कन्हैया मनुहार,
हम को भरोसा है, तू साथ ना छोड़े,
नाजुक बड़ा बंधन, बंधन नहीं तोड़े,
तुझपे ही सुख दुःख छोड़ दिया है,
मालिक मान कर, जीवन करो गुलजार,
परिवार मेरा खुशहाल हो, मैंने इतना ही माँगा,
सुन ले कन्हैया मनुहार,
इस दुनियाँ का क्या है, ना जीने मरने दे,
माला में लिपटा मन, ना उसे सुधरने दे,
बस एक तेरी ही लगन, लगा के मन का ये पंछी,
श्याम ही बोले बार बार,
परिवार मेरा खुशहाल हो, मैंने इतना ही माँगा,
सुन ले कन्हैया मनुहार,
कण कण में वास तेरा, परमात्मा हो तुम,
मेरी धड़कन में भी तुम, मेरी आत्मा हो तुम,
"चोखानी" (लेखक) करे चरण चाकरी,
जब तक साँस में साँस,
रख लो मुझे सेवादार,
परिवार मेरा खुशहाल हो, मैंने इतना ही माँगा,
सुन ले कन्हैया मनुहार,
रखना तू सदा संभाल,
परिवार मेरा खुशहाल,
हो मैंने इतना ही माँगा,
सुन ले कन्हैया मनुहार,
डोर पकड़ ले हम दीनो की,
प्रेम का है धागा,
प्रेम का है धागा तुम से बंधा है सदी का
सुन ले कन्हैया मनुहार,
परिवार मेरा खुशहाल हो,
मैंने इतना ही माँगा,
सुन ले कन्हैया मनुहार,
हम को भरोसा है, तू साथ ना छोड़े,
नाजुक बड़ा बंधन, बंधन नहीं तोड़े,
तुझपे ही सुख दुःख छोड़ दिया है,
मालिक मान कर, जीवन करो गुलजार,
परिवार मेरा खुशहाल हो, मैंने इतना ही माँगा,
सुन ले कन्हैया मनुहार,
इस दुनियाँ का क्या है, ना जीने मरने दे,
माला में लिपटा मन, ना उसे सुधरने दे,
बस एक तेरी ही लगन, लगा के मन का ये पंछी,
श्याम ही बोले बार बार,
परिवार मेरा खुशहाल हो, मैंने इतना ही माँगा,
सुन ले कन्हैया मनुहार,
कण कण में वास तेरा, परमात्मा हो तुम,
मेरी धड़कन में भी तुम, मेरी आत्मा हो तुम,
"चोखानी" (लेखक) करे चरण चाकरी,
जब तक साँस में साँस,
रख लो मुझे सेवादार,
परिवार मेरा खुशहाल हो, मैंने इतना ही माँगा,
सुन ले कन्हैया मनुहार,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- इस पापी युग में गौ माता का कोई कोई रखवाला लिरिक्स Is Papi Yug Me Gou Mata Ka Koi Lyrics
- सावन में झूला झूल रहें राधे संग कुञ्ज बिहारी लिरिक्स Sawan Me Jhula Jhool Rahe Lyrics
- कहाँ है मेरा रंग रसिया आजा ओ मेरे मन बसियां लिरिक्स Kaha Hai Mera Rang Rasiya Lyrics
- जया किशोरी- ये तो प्रेम की बात है उधो बंदगी लिरिक्स Ye To Prem Ki Baat Hai Udho Bandagi Lyrics
- तेरा किसने किया श्रृंगार साँवरे लिरिक्स Tera Kisane Kiya Shringaar Sanvare Lyrics
- श्याम छल बलिया बची रहियो राधे लिरिक्स Shyam Chhal Baliya Bachi Rahiyo Radhe Lyrics