सच्चे दिल से लगाले फरियाद सहारा तुझे श्याम देगा भजन
जब तेरे दिन कुछ ठीक ना होंगे अपने भी नज़दीक ना होंगे जब करेगा ना कोई तुझे याद सहारा तुझे श्याम देगा सच्चे दिल से लगाले फरियाद सहारा तुझे श्याम देगा जाएगी ना अरज़ बर्बाद सहारा तुझे श्याम देगा
हाथ प्रभु का तेरे सर पर आंच ना आएगी तेरे घर पर पूरी होगी तेरे भी मुराद सहारा तुझे श्याम देगा
करते हैं जो श्याम की भक्ति उनको मुसीबत छू नहीं सकती तेरा जीवन करेगा आबाद सहारा तुझे श्याम देगा
श्याम के रहते क्यों डरता है
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi,Krishna Bhajan Lyrics Hindi
माधव क्यों तू फिकर करता है श्याम प्यारे की तू है औलाद सहारा तुझे श्याम देगा
विनम्र निवेदन: वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। यदि कोई त्रुटि / सुधार हो तो आप मुझे यहाँ क्लिक करके ई मेल के माध्यम से भी सम्पर्क कर सकते हैं। धन्यवाद।