मैं बालक तू माता शेरां वालिए लिरिक्स Main Balak Tu Mata Sheranwaliye Lyrics
मैं बालक तू माता शेरां वालिए,
है अटूट ये नाता शेरां वालिए हो हो,
मैं बालक तू माता शेरां वालिए
है अटूट ये नाता शेरां वालिए
है अटूट ये नाता शेरां वालिए हो हो,
मैं बालक तू माता शेरां वालिए,
है अटूट ये नाता शेरां वालिए,
शेरां वालिए माँ, पहाड़ा वालिए माँ,
मेहरा वालिये माँ, ज्योतां वालिये माँ,
मैं बालक तू माता शेरां वालिए,
है अटूट ये नाता शेरां वालिए हो हो,
मैं बालक तू माता शेरां वालिए
है अटूट ये नाता शेरां वालिए
तेरी ममता मिली है मुझको,
तेरा प्यार मिला है,
तेरे आँचल की छाया में,
मन का फूल खिला है,
तुने बुद्धि, तुने साहस,
तुने बुद्धि, तुने साहस तुने ज्ञान दिया,
मस्तक ऊँचा करके जीने के वरदान दिया माँ,
तू है भाग्य विधाता शेरां वालिए,
मैं बालक तू माता शेरा वालिए,
शेरां वालिए माँ, पहाड़ा वालिए माँ,
मेहरा वालिये माँ, ज्योतां वालिये माँ,
मैं बालक तू माता शेरां वालिए,
है अटूट ये नाता शेरां वालिए,
जब से दो नैनो में तेरी पावन ज्योत समायी,
मंदिर मंदिर तेरी मूरत देने लगी दिखाई,
ऊँचे पर्वत पर मैंने भी डाल दिया है डेरा,
निस दें करे जो तेरी सेवा मैं वो दास हूँ तेरा,
रहूँ तेरे गुण गाता शेरां वालिए,
मैं बालक तू माता शेरां वालिए,
शेरां वालिए माँ, पहाड़ा वालिए माँ,
मेहरा वालिये माँ, ज्योतां वालिये माँ,
मैं बालक तू माता शेरां वालिए,
है अटूट ये नाता शेरां वालिए हो हो,
मैं बालक तू माता शेरा वालिए,
है अटूट ये नाता शेरा वालिए,
जय शेरावाली, जय भवनावाली,
जय मेहरावाली जय ज्योतांवाली,
है अटूट ये नाता शेरां वालिए हो हो,
मैं बालक तू माता शेरां वालिए
है अटूट ये नाता शेरां वालिए
है अटूट ये नाता शेरां वालिए हो हो,
मैं बालक तू माता शेरां वालिए,
है अटूट ये नाता शेरां वालिए,
शेरां वालिए माँ, पहाड़ा वालिए माँ,
मेहरा वालिये माँ, ज्योतां वालिये माँ,
मैं बालक तू माता शेरां वालिए,
है अटूट ये नाता शेरां वालिए हो हो,
मैं बालक तू माता शेरां वालिए
है अटूट ये नाता शेरां वालिए
तेरी ममता मिली है मुझको,
तेरा प्यार मिला है,
तेरे आँचल की छाया में,
मन का फूल खिला है,
तुने बुद्धि, तुने साहस,
तुने बुद्धि, तुने साहस तुने ज्ञान दिया,
मस्तक ऊँचा करके जीने के वरदान दिया माँ,
तू है भाग्य विधाता शेरां वालिए,
मैं बालक तू माता शेरा वालिए,
शेरां वालिए माँ, पहाड़ा वालिए माँ,
मेहरा वालिये माँ, ज्योतां वालिये माँ,
मैं बालक तू माता शेरां वालिए,
है अटूट ये नाता शेरां वालिए,
जब से दो नैनो में तेरी पावन ज्योत समायी,
मंदिर मंदिर तेरी मूरत देने लगी दिखाई,
ऊँचे पर्वत पर मैंने भी डाल दिया है डेरा,
निस दें करे जो तेरी सेवा मैं वो दास हूँ तेरा,
रहूँ तेरे गुण गाता शेरां वालिए,
मैं बालक तू माता शेरां वालिए,
शेरां वालिए माँ, पहाड़ा वालिए माँ,
मेहरा वालिये माँ, ज्योतां वालिये माँ,
मैं बालक तू माता शेरां वालिए,
है अटूट ये नाता शेरां वालिए हो हो,
मैं बालक तू माता शेरा वालिए,
है अटूट ये नाता शेरा वालिए,
जय शेरावाली, जय भवनावाली,
जय मेहरावाली जय ज्योतांवाली,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- अनगिनत है तेरे नाम शेरोवाली माँ लिरिक्स Anginat Hai Tere Nam Sherowali Ma Lyrics
- आयी भगतों रात भजन की लिरिक्स Aayi Bhagto Rat Bhajan Ki Lyrics
- अम्बे मेरी कुल देवी लिरिक्स Ambe Meri Kul Devi Lyrics
- ऐसा प्यार बहा दे मैया चरणों से लग जाऊँ मैं लिरिक्स Aisa Pyar Baha De Maiya charno Se Lag Jau Lyrics
- रंग बरसे शेरोवाली के दरबार में रंग बरसे लिरिक्स Rang Barse Sherowali Ke Darbar Me Rang Barse Lyrics
- दुर्गति नाशिनी दुर्गा जय जय लिरिक्स Durgati Nashini Durga Jay Jay Lyrics