हारे हुओ की मंजिल है खाटू का धाम रे भजन
हारे हुओ की मंजिल है खाटू का धाम रे,
जाते हैं जो खाटू धाम, बण जाते काम रे,
हारें हुओ की मंजिल है, खाटू का धाम रे,
जो भी खाटू जावे से, प्यार बाबा का पावे से,
खाटू में बैठा बाबा, भक्तां ने माल लूटावै से,
सच्चे मन से जाते, बण जाते काम रे,
हारें हुओ की मंजिल है, खाटू का धाम रे,
दानी के दरबार में, भीड़ कसूती होरी से,
सीए की तरह काम करें, ऐसी चर्चा होरी से,
हार कर जाते जो भी, पकड़े हाथ रे,
हारें हुओ की मंजिल है, खाटू का धाम रे,
श्याम भक्तों की नैया, खाटू वालों चलावे से,
जब भी नैया डूबे, बिन पतवार चलावे से,
नैया का माझी, बण जाता श्याम रे,
हारें हुओ की मंजिल है, खाटू का धाम रे,
जब जब बाबा मैं हारा, तू ही सहारा बण जा से,
"टिंकू" (गायक) की नैया का बाबा, तू ही किनारा बण जा से,
जिंदगी के दुखों से, तू बाहर निकाल रे,
हारें हुओं की मंजिल है, खाटू का धाम रे,
जाते हैं जो खाटू धाम, बण जाते काम रे,
हारे हुओ की मंजिल है, खाटू का धाम रे,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं