मैं हरियाणे का जाट बाबा कदका भजन

मैं हरियाणे का जाट बाबा कदका तनै बुलाऊ भजन

 
मैं हरियाणे का जाट बाबा कदका तनै बुलाऊ Main Hariyane Ka Jaat Baba Lyrics

मैं कदका तनै बुलाऊ, मैं कदका तनै बुलाऊँ,
मैं हरियाणे का जाट, बाबा कदका तनै बुलाऊँ,

इब तावळ (जल्दी) करकै आ बाबा ना ज्यादा देर लगा बाबा
मैं सादा भोला माणस सु मनै ज्यादा ना तरसा बाबा
तेरी कदका देखु बाट, बाबा एकबै तनै बुलाऊँ,
 नैन छोटा मोटा जाट नहीं मेरै किसे बात की आट (मनाही ) नहीं
बस एकबै घर नै अजाइये तेरा जी चाहवै वो खाजाइये
मेरै सब बाता के ठाठ बाबा एकबै तनै बुलाऊँ,

चौधर मैं पूरा हाथ मेरा बाबा चाहिए बस साथ तेरा
मेरै कई कई गाडी चल री सै कती लाई आग नु लगरी सै
मेरै किल्ले 560 (गाँव का नाम ) बाबा एकबै तनै बुलाऊँ,

मैं माणस ठोर ठिकाणे का रहणआला सूं हरियाणे का
और शहर भिवाणी घर मेरा करू काम मैं भजन बनाने का
मैं नहीं किसे तै घाट बाबा एकबै तनै बुलाऊँ,



ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post