जो बैठे बॉर्डर पे बाबा छोड़कर के अपना घरबार लिरिक्स
जो बैठे बॉर्डर पे बाबा, छोड़कर के अपना घरबार,
मेरे उन फौजी भाईयों का, हमेशा सुखी रहे परिवार,
बाबा श्याम, मेरे श्याम, मेरे श्याम,
मेरे श्याम, बाबा श्याम, मेरे श्याम,
ड्यूटी ऊपर खड़े तणे माँ बाबू तै दूर घणे,
ओ जननी माँ नै शेर जणे खड़े पहरे पै पहरेदार,
जो बैठे बॉर्डर पे बाबा, छोड़कर के अपना घरबार,
मेरे उन फौजी भाईयों का, हमेशा सुखी रहे परिवार,
बाबा श्याम, मेरे श्याम, मेरे श्याम,
मेरे श्याम, बाबा श्याम, मेरे श्याम,
बच्चे भाण (बहन ) और भाई नै घरा छोड़ कै ब्याही नै,
देश भक्ति की राही नै कभी ना तजते वो दिलदार,
जो बैठे बॉर्डर पे बाबा, छोड़कर के अपना घरबार,
मेरे उन फौजी भाईयों का, हमेशा सुखी रहे परिवार,
बाबा श्याम, मेरे श्याम, मेरे श्याम,
मेरे श्याम, बाबा श्याम, मेरे श्याम,
म्हारे फौजी फर्ज निभावै सै हस हस जान लुटावै सै,
वतन की लाज बचावै सै रै करकै बैरी का संघार,
जो बैठे बॉर्डर पे बाबा, छोड़कर के अपना घरबार,
मेरे उन फौजी भाईयों का, हमेशा सुखी रहे परिवार,
बाबा श्याम, मेरे श्याम, मेरे श्याम,
मेरे श्याम, बाबा श्याम, मेरे श्याम,
सुरेश मान (लेखक) प्रणाम करै मेहर सदा श्री श्याम करै
मुकेश (गायक) ना फौजी आराम करै रह सै हुकम का दावेदार
जो बैठे बॉर्डर पे बाबा, छोड़कर के अपना घरबार,
मेरे उन फौजी भाईयों का, हमेशा सुखी रहे परिवार,
बाबा श्याम, मेरे श्याम, मेरे श्याम,
मेरे श्याम, बाबा श्याम, मेरे श्याम,
मेरे उन फौजी भाईयों का, हमेशा सुखी रहे परिवार,
बाबा श्याम, मेरे श्याम, मेरे श्याम,
मेरे श्याम, बाबा श्याम, मेरे श्याम,
ड्यूटी ऊपर खड़े तणे माँ बाबू तै दूर घणे,
ओ जननी माँ नै शेर जणे खड़े पहरे पै पहरेदार,
जो बैठे बॉर्डर पे बाबा, छोड़कर के अपना घरबार,
मेरे उन फौजी भाईयों का, हमेशा सुखी रहे परिवार,
बाबा श्याम, मेरे श्याम, मेरे श्याम,
मेरे श्याम, बाबा श्याम, मेरे श्याम,
बच्चे भाण (बहन ) और भाई नै घरा छोड़ कै ब्याही नै,
देश भक्ति की राही नै कभी ना तजते वो दिलदार,
जो बैठे बॉर्डर पे बाबा, छोड़कर के अपना घरबार,
मेरे उन फौजी भाईयों का, हमेशा सुखी रहे परिवार,
बाबा श्याम, मेरे श्याम, मेरे श्याम,
मेरे श्याम, बाबा श्याम, मेरे श्याम,
म्हारे फौजी फर्ज निभावै सै हस हस जान लुटावै सै,
वतन की लाज बचावै सै रै करकै बैरी का संघार,
जो बैठे बॉर्डर पे बाबा, छोड़कर के अपना घरबार,
मेरे उन फौजी भाईयों का, हमेशा सुखी रहे परिवार,
बाबा श्याम, मेरे श्याम, मेरे श्याम,
मेरे श्याम, बाबा श्याम, मेरे श्याम,
सुरेश मान (लेखक) प्रणाम करै मेहर सदा श्री श्याम करै
मुकेश (गायक) ना फौजी आराम करै रह सै हुकम का दावेदार
जो बैठे बॉर्डर पे बाबा, छोड़कर के अपना घरबार,
मेरे उन फौजी भाईयों का, हमेशा सुखी रहे परिवार,
बाबा श्याम, मेरे श्याम, मेरे श्याम,
मेरे श्याम, बाबा श्याम, मेरे श्याम,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- तेरे प्रेम में पागल हो गया डमरुँ वाला भजन Tere Prem Me Pagal Bhajan
- जय हो डमरू वाले भजन Teri Jay Ho Damaru Wale Bhajan
- हम बाबा वाले हैं सुनो जी हम बाबा वाले हैं भजन Hum Baba Wale Hain Bhajan
- मेरा भोला है भंडारी भजन Mera Bhola Hai Bhandari Bhajan
- ना छोड़िये तू हाथ भोळे मेरा भजन Na Chodiye Tu Hath Bhole Mera Bhajan
- शंकरा शिवाय भजन Shankara Shivay Bhajan