Shani Dev Rutha Re Aasman Tuta
शनि देव रूठा रे, आसमान टुटा,
आज मेरे जीवन में, हार हो गई,
नसीब का फेरा उल्टा रे,
शनि देव रूठा रे, आसमान टूटा,
शनि राजा ने, माया दिखाई,
हँस ने कैसे माला खाई,
अपराध किसका किसको सजा,
कैसा ये न्याय झूँठा रे,
शनि देव रूठा रे, आसमान टूटा,
कल का राजा, आज भिखारी,
कैसे हुआ रे मैं अभिचारी,
मैं सब का था कोई ना मेरा,
फूल बना आज काँटा रे,
शनि देव रूठा रे, आसमान टूटा,
राज महल, श्मसान हुआ है,
बाग़ जला वीरान हुआ है,
चारों तरफ से, संकट का,
तूफ़ा ये कैसा उठा रे,
शनि देव रूठा रे, आसमान टूटा,
नरक यातना, सह नहीं सकता,
जी नहीं सकता, मर नहीं सकता,
इस हालत में जाऊँ कहाँ मैं,
सब कुछ मेरा लुटा रे,
शनि देव रूठा रे, आसमान टूटा,
शनि देव रूठा रे, आसमान टुटा,
आज मेरे जीवन में, हार हो गई,
नसीब का फेरा उल्टा रे,
शनि देव रूठा रे, आसमान टूटा,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं